खरीफ तो गया, अब रबी पर भी संकट बारिश नहीं होने से चिंतित हैं किसान व अधिकारी रबी में सरकार ने रखा है करीब नौ लाख हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य रखा वरीय संवाददाता, रांची खरीफ में किसानों के खेत में लगी धान और मक्का की करीब 30 से 40 फीसदी फसल के बरबाद हो जाने का आकलन कृषि विभाग कर रहा है. अगस्त और सितंबर माह में कम बारिश होने के कारण खरीफ फसल पर असर पड़ा है. अक्तूबर माह में भी अब तक बारिश नहीं हुई है. इसका असर रबी पर पड़ने की उम्मीद है. गुमला के किसान पाही उरांव कहते हैं कि इस बार खरीफ में खेती पूरी तरह बरबाद हो गयी है. किसानों के समक्ष पलायन की समस्या हो गयी है. खेतों में दरारें पड़ गयी है. रबी में भी इसका असर दिखेगा. राज्य के कृषि निदेशक जटाशंकर चौधरी कहते हैं कि रबी में किसानों को समय पर बीज मिल जाये, इसकी तैयारी कर ली गयी है. पूजा समाप्त होने तक बीज की आपूर्ति का आदेश जारी हो जायेगा. लेकिन संकट फिर मौसम का हो गया है. खेतों में नमी नहीं रहेगी, तो किसान खेत जोतेंगे कैसे. बारिश नहीं हो रही है. अक्तूबर-नवंबर में कुछ बारिश हो जाती तो खेतों में नमी आ जाती. अब तक कुछ लक्षण नहीं है. रबी में सरकार ने करीब नौ लाख हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य रखा है. बदलना होगा खेती का पैटर्न समेति के निदेशक अजय कुमार सिंह कहते हैं कि राज्य में खेती का पैटर्न बदलना होगा. किसानों को बताना होगा कि धान की खेती बार-बार धोखा दे रही है. खेतों में दलहन और तेलहन लगायें. यहां की फूड हैबिट चावल है. इस कारण किसान धान जरूर लगाते हैं. प्रसार कर्मियों को चाहिए किसानों को प्रेरित करें कि धान केवल खाने भर लगायें. राज्य गठन के बाद मात्र दो बार ही खेतों को मॉनसून का सपोर्ट मिला है.
खरीफ तो गया, अब रबी पर भी संकट
खरीफ तो गया, अब रबी पर भी संकट बारिश नहीं होने से चिंतित हैं किसान व अधिकारी रबी में सरकार ने रखा है करीब नौ लाख हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य रखा वरीय संवाददाता, रांची खरीफ में किसानों के खेत में लगी धान और मक्का की करीब 30 से 40 फीसदी फसल के बरबाद हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement