अोके..सौहार्द्र से मनायें त्योहार : त्रिपाठीमुहर्रम इंतजामिया कमेटी का जिला कार्यालय खुला फोटो- सैकत नेट से मेदिनीनगर. रामनवमी व मुहर्रम जैसे पर्वों से सामाजिक समरसता का संदेश फैलता है. इसलिए ऐसे पर्वों का पालन धूमधाम से होना चाहिए. उक्त बातें रविवार को पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने कही. वे मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के जिला कार्यालय के उदघाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुहर्रम मनाने में पलामू में दोनो समुदाय के लोग कंधे से कंधा मिला कर चलते हैं. यह मिसाल पूरे देश के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि इस बार लंबे अरसे के बाद दशहरा और मुहर्रम साथ-साथ आया है. शहर के लोग इसे यादगार व खुशहाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने मुहर्रम इंतजामिया कमेटी को हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के जेनरल खलीफा सोहराब अली, नायब सदर गुड्डू खान, लाडले खान, इमामुद्दीन खान, कैसर जावेद, मोहम्मद शाहीद खां, मोहम्मद नैय्यर, कलाम खान, वसीम खान, अजहर पप्पू, अहमद जमां खान,शैलु खां, असगर हुसैन, नफीस खां, परवेज रजा सिद्दकी, अमजद अली मुन, हाजी शमीम, मोहम्मद नेयाज, एकबाल कुरैशी,अनीश राईन, मोहम्मद आजाद खां, जिशान खां , मोहम्मद क्यूम आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके..सौहार्द्र से मनायें त्योहार : त्रिपाठी
अोके..सौहार्द्र से मनायें त्योहार : त्रिपाठीमुहर्रम इंतजामिया कमेटी का जिला कार्यालय खुला फोटो- सैकत नेट से मेदिनीनगर. रामनवमी व मुहर्रम जैसे पर्वों से सामाजिक समरसता का संदेश फैलता है. इसलिए ऐसे पर्वों का पालन धूमधाम से होना चाहिए. उक्त बातें रविवार को पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने कही. वे मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement