19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंक पीतिज शाखा से 2.64 लाख की लूट

ग्रामीण बैंक पीतिज शाखा से 2.64 लाख की लूट इटखाेरी (चतरा)- बाइक से आये लुटेराें ने लूटे 2,64,280 रुपये- विराेध करने पर शाखा प्रबंधक काे थप्पड़ मारा- घटना के समय बैंक में थे 10 ग्राहकहेलमेट लेने दाेबारा आये लुटेरेराशि लूट कर निकल चुके लुटेरों का हेलमेट बैंक में ही छूट गया था. हेलमेट लेने वे […]

ग्रामीण बैंक पीतिज शाखा से 2.64 लाख की लूट इटखाेरी (चतरा)- बाइक से आये लुटेराें ने लूटे 2,64,280 रुपये- विराेध करने पर शाखा प्रबंधक काे थप्पड़ मारा- घटना के समय बैंक में थे 10 ग्राहकहेलमेट लेने दाेबारा आये लुटेरेराशि लूट कर निकल चुके लुटेरों का हेलमेट बैंक में ही छूट गया था. हेलमेट लेने वे लाेग दोबारा बैंक में आये़ लूट की यह तीसरी घटना ग्रामीण बैंक पीतिज शाखा में लूट की यह तीसरी घटना है. इससे पहले दो बार लूट हो चुकी है. लूट की दोनों घटनाएं लगभग दस साल पहले हुई थी. फोटो (1) शाखा प्रबंधक से जानकारी लेते डीएसपी.(2) बैंक के बाहर जमा भीड़.(3) अफरा-तफरी में गिरी कुरसी.(4) बैंक भवन.प्रतिनिधि, इटखोरी (चतरा) झारखंड ग्रामीण बैंक पीतिज में शनिवार को दिनदहाड़े 2,64,280 रुपये की लूट हुई. घटना दिन के 10.55 बजे की है. बाइक सवार तीन लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया़ सभी हथियाराें से लैस थे़ पैसा लूटने के बाद बदमाश चतरा की अोर भाग गये. घटना के समय बैंक में लगभग 10 ग्राहक थे. तीन लुटेराें ने दिया घटना काे अंजाम बैंक शाखा के प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि लुटेरों की संख्या तीन थी. दो लुटेरे बैंक में घुसे, एक बाहर थे. बदमाशों ने पहले ग्राहकों को कब्जे में ले लिया. किसी को बाहर निकलने नहीं दिया. फिर शाखा प्रबंधक से कैश रूम की चाबी मांगी. विराेध करने पर थप्पड़ मारा. उसके बाद कैश रूम व कैश काउंटर से राशि लूट कर अपराधी फरार हो गये. अपराधियाें की उम्र 25-30 वर्ष बतायी जाती है. घटना के समय बैंक में मौजूद गिद्धौर मझगावां के मुखिया मो इकबाल, प्रीतम सोनी, लक्ष्मण दांगी, ब्यास दांगी व मो लतीफ ने बताया कि लुटेरों ने हथियार दिखा कर हमलोगों को कब्जे में कर लिया तथा सभी से पैसा निकालने को कहा. सुरक्षा गार्ड नहीं हैइटकोरी तथा मयूरहंड थाना क्षेत्रों में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था नहीं के बराबर है. एसबीआइ इटखोरी को छोड़ कर किसी शाखा में निजी सुरक्षा प्रहरी नहीं है. एसबीआइ करमा, बीअोआइ इटखोरी, बीओआइ शहरजाम गोलकाबर, ग्रामीण बैंक इटखोरी, पीतिज व मयूरहंड में मात्र दो-दो निहत्थे चौकीदार के भरोसे सुरक्षा का जिम्मा है. इसके अलावा पुलिस की गश्त की जाती है.सीसीटीवी का फुटेज देखाघटना की सूचना मिलते ही डीएसपी प्रवीण सिंह, इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह तथा थाना प्रभारी विनोद सिंह पीतिज शाखा पहुंचे. घटना की जानकारी ली. बैंक में लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए सीमा सील कर दी गयी.दो घंटा पहले डीआइजी आये थेडीआइजी उपेंद्र सिंह घटना के दो घंटा पहले मां भद्रकाली मंदिर आये थे. पूजा करने के बाद जब वे हजारीबाग चले गये. उसके कुछ देर बाद ही यह घटना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें