28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर अधिकारी करेंगे कर्मचारियों पर लगे आरोपों की जांच

रिटायर अधिकारी करेंगे कर्मचारियों पर लगे आरोपों की जांच कोल इंडिया मानदेय पर रखेगा इंक्वायरी ऑफिसरमनोज सिंह, रांची कोल इंडिया के अधिकारी और कर्मचारियों पर लगे आरोपों की जांच अब सेवानिवृत्त अधिकारी करेंगे. कोल इंडिया ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को इंक्वायरी ऑफिसर के रूप में रखने का निर्णय बोर्ड की बैठक में लिया. इंक्वायरी ऑफिसरों को […]

रिटायर अधिकारी करेंगे कर्मचारियों पर लगे आरोपों की जांच कोल इंडिया मानदेय पर रखेगा इंक्वायरी ऑफिसरमनोज सिंह, रांची कोल इंडिया के अधिकारी और कर्मचारियों पर लगे आरोपों की जांच अब सेवानिवृत्त अधिकारी करेंगे. कोल इंडिया ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को इंक्वायरी ऑफिसर के रूप में रखने का निर्णय बोर्ड की बैठक में लिया. इंक्वायरी ऑफिसरों को कोल इंडिया जांच के आधार पर मानदेय देगा. अधिकारियों की जांच के लिए मानदेय 20 हजार से लेकर 75 हजार रुपये तक रखा गया है. कर्मचारियों की जांच के मामले में यह मानदेय 20 फीसदी अतिरिक्त हो जायेगा. कौन-कौन रखे जा सकते हैं इसमें कोल इंडिया के महाप्रबंधक या उससे ऊपर स्तर के अधिकारी रह सकते हैं. सेवानिवृत्त जिला या अपर जिला जज भी जांच पदाधिकारी बन सकते हैं. सेवानिवृत्त डीआइजी या डीआइजी स्तर के अधिकारी जो सीबीआइ में सेवा दे चुके हैं, भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन अधिकारियों के पास अनुसंधान का अनुभव होना चाहिए. आयु सीमा एक जुलाई 2015 को 58 से लेकर 67 साल तक होना चाहिए. सजा पाने वाले अधिकारी नहीं बन सकेंगे इंक्वायरी ऑफिसरकोल इंडिया ने जो आदेश निकाला है, उसके अनुसार सजा पाने वाले अधिकारी इंक्वायरी ऑफिसर नहीं बन सकेंगे. अधिकारियों की छवि साफ सुथरी होनी चाहिए. प्रबंधन और लॉ बैक ग्राउंड वाले अधिकारियों को प्राथमिकता दी जायेगी. ऐसे अधिकारियों का चयन किया जायेगा, जिन पर कोई प्राथमिकी नहीं हो. आवेदन करने वाले रिटायर अधिकारियों के लिए शर्त है कि वे किसी प्रोफेशल काम में व्यस्त नहीं हो. इनको पहले तीन साल के लिए सूचीबद्ध किया जायेगा. इसे पांच साल तक भी बढ़ाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें