पूर्व मंत्री ने की देवी धाम में पूजा-अर्चना17 एचडीएन 04– व्यवसायियों को नवरात्र की बधाई देते पूर्व मंत्री.हैदरनगर (पलामू). पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने शनिवार को हैदरनगर देवी धाम में पूजा-अर्चना की. बाजार का भ्रमण कर आम लोगों व व्यवसायियों को नवरात्र की बधाई दी. वे श्रीरामजानकी मंदिर व ब्रह्म स्थान भी गये. मां जगदंबा कांप्लेक्स में व्यवसायियों ने उनका स्वागत किया. पूर्व मंत्री ने एनसीपी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श भी किया. कहा कि जनता के संपर्क में रहें. क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पार्टी गंभीर है. इस मसले को लेकर वह शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे. फिलहाल अकाल व बिजली की समस्या है. सरकार पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य नहीं चलाती है और हुसैनाबाद क्षेत्र में विद्युत समस्या का निदान नहीं होता है, तो पंचायत चुनाव के बाद जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा. दौरे में उनके साथ चंदन सिंह, मनान खां, अरुण सिंह, जाफर इमाम, रमेश सिंह, सैयद वसीम अहमद, श्यामबिहारी मेहता, हीरा सिंह, कालिया जी, कमरुद्दीन मंसूरी, जिलानी अंसारी, गुरु प्रताप शाही देव, असरेश सिंह के अलावा कई लोग शामिल थे.
पूर्व मंत्री ने की देवी धाम में पूजा-अर्चना
पूर्व मंत्री ने की देवी धाम में पूजा-अर्चना17 एचडीएन 04– व्यवसायियों को नवरात्र की बधाई देते पूर्व मंत्री.हैदरनगर (पलामू). पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने शनिवार को हैदरनगर देवी धाम में पूजा-अर्चना की. बाजार का भ्रमण कर आम लोगों व व्यवसायियों को नवरात्र की बधाई दी. वे श्रीरामजानकी मंदिर व ब्रह्म स्थान भी गये. मां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement