रक्तदान से बचती है जिंदगी : डीआइजी पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजनपुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने किया रक्तदान फोटो- सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने कहा कि अपने दायित्व के साथ समाज के प्रति जो दायित्व है, उसे निभाने के लिए भी सक्रियता के साथ काम करना चाहिए, क्योंकि सभी व्यक्ति का समाज के प्रति दायित्व रहता है और इस दायित्व के निर्वहन के लिए सबको को प्रयास करना चाहिए. डीआइजी श्री सिंह शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन करने के बाद बोल रहे थे. शहीद दिवस सप्ताह के तहत पुलिस लाइन में शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक हिरालाल रवि, प्रभातरंजन बरवार सहित 40 से अधिक पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया. मौके पर डीआइजी श्री सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है. इससे किसी की भी जीवन बच सकती है. किसी विशेष अवसर पर इस तरह के कार्य करने से उस अवसर की भी महत्ता बढ़ती है. साथ ही समाज में सेवा का माहौल भी तैयार होता है, इससे लोगों के मन में सेवा का भाव भी विकसित होता है. उन्होंने कहा कि गढ़वा में भी इस तरह का आयोजन किया गया था. एसपी मयूर पटेल ने कहा कि शहीद दिवस के अवसर पर रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी है. शहीदों के प्रति यह सच्ची श्रद्धांजलि है. इस अवसर पर सीआरपीएफ के कमांडेंट एसके लिंडा, ब्लड बैंक के दुर्गा जौहरी, इंद्रजीत सिंह डिंपल, सुधीर दुबे, शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
रक्तदान से बचती है जिंदगी : डीआइजी
रक्तदान से बचती है जिंदगी : डीआइजी पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजनपुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने किया रक्तदान फोटो- सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने कहा कि अपने दायित्व के साथ समाज के प्रति जो दायित्व है, उसे निभाने के लिए भी सक्रियता के साथ काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement