28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1….पांच दिन से बिजली गुल, परेशान बढ़ी

1….पांच दिन से बिजली गुल, परेशान बढ़ीपर्व-त्योहार के समय लगातार बिजली गुल रहने से लोग हलकान16 एचडीएन 02– विद्युत ग्रिड में मरम्मत कार्य करते तकनीकी कर्मचारीहैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल के हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड क्षेत्र में पांच दिन से विद्युतापूर्ति ठप है. उपभोक्ता परेशान हैं. वहीं बिजली गुल रहने से पेयजल का भी संकट […]

1….पांच दिन से बिजली गुल, परेशान बढ़ीपर्व-त्योहार के समय लगातार बिजली गुल रहने से लोग हलकान16 एचडीएन 02– विद्युत ग्रिड में मरम्मत कार्य करते तकनीकी कर्मचारीहैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल के हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड क्षेत्र में पांच दिन से विद्युतापूर्ति ठप है. उपभोक्ता परेशान हैं. वहीं बिजली गुल रहने से पेयजल का भी संकट हो गया है. सुखाड़ की मार झेल रहे किसान मोटर पंप लगाकर फसल बचाने का प्रयास कर रहे थे. इस पर भी विद्युत विभाग ने पानी फेर दिया है. बिजली नहीं रहने से व्यवसायी, किसान व आम उपभोक्ता परेशान हैं. लोग मोबाइल फोन तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. वहीं इन दिनों दुर्गा पूजा व मुहर्रम की तैयारी चल रही है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. हैदरनगर के देवी धाम में लगने वाले भूत मेला में आनेवाले लोगों को भी बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देवी धाम प्रबंधन समिति के सचिव रामाश्रय सिंह ने बताया कि लगातार जेनरेटर के माध्यम से प्रकाश व पानी की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब दुर्गा पूजा के समय बिजली की आपूर्ति लगातार बंद है. वहीं मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सैयद अयुब हुसैन ने कहा कि पर्व-त्योहार के समय बिजली की विशेष व्यवस्था रहती थी. यह पहला अवसर है जब त्योहार के समय लगातार पांच दिन से बिजली नहीं है.जपला ग्रिड में खराबी की वजह से आयी समस्याइस संबंध में विद्युत विभाग मेदिनीनगर के कार्यपालक अभियंता केके पासवान ने बताया कि जपला विद्युत ग्रिड में खराबी की वजह से समस्या हुई है. एक्सपर्ट लगे हुए हैं. जल्द ही बिजली व्यवस्था सुचारु हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें