जो होटल है नहीं, उसका बिल दियास्वास्थ्य विभाग ने किया भुगतान संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य विभाग के दो चिकित्सकों ने विभाग को ऐसे होटल का बिल दिया है, जिसका अस्तित्व ही नहीं है. इसके बाद विभाग ने उक्त चिकित्सकों को भुगतान भी कर दिया. सिसई, गुमला में पदस्थापित डॉ निलीमा मिंज तथा सीएचसी भंडरा, लोहरदगा में पदस्थापित डॉ मनिला दुलारी तिर्की ने रांची में आयोजित एक प्रशिक्षण में भाग लिया था. यह प्रशिक्षण 11 से 23 दिसंबर 2014 तक आयोजित था. ट्रेनिंग के बाद दोनों ने विभाग को रहने-खाने का बिल दिया. यह बिल स्टेशन रोड रांची के किसी होटल राजदूत का है. खोजबीन से पता चला कि स्टेशन रोड में इस नाम का कोई होटल नहीं है. वहीं होटल के बिल में दिया गया नंबर भी गलत है. दोनों ने विभाग को अलग-अलग 16650 रुपये का बिल दिया था. इसके एवज में इन्हें तय मानक के अनुसार 8600 रुपये अदा किये गये. वहीं डॉ मनिला ने कहा कि किसी ने सूचना का अधिकार के तहत इस संबंध में सूचना निकाली है. उनसे इस बारे में पूछा गया है. डॉ निलीमा ने कहा कि मीडिया को हम प्रतिक्रिया क्यों दे, विभाग पूछेगा, तो जवाब देंगे.
जो होटल है नहीं, उसका बिल दिया
जो होटल है नहीं, उसका बिल दियास्वास्थ्य विभाग ने किया भुगतान संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य विभाग के दो चिकित्सकों ने विभाग को ऐसे होटल का बिल दिया है, जिसका अस्तित्व ही नहीं है. इसके बाद विभाग ने उक्त चिकित्सकों को भुगतान भी कर दिया. सिसई, गुमला में पदस्थापित डॉ निलीमा मिंज तथा सीएचसी भंडरा, लोहरदगा में पदस्थापित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement