विश्रामपुर (पलामू) : मुगलसराय रेल खंड के ऊंटारी रोड स्टेशन व सतबहिनी स्टेशन के बीच मालगाड़ी की एक बोगी डाउन ट्रैक से बेपटरी हो गयी. जिससे रेलवे यातायात मुगलसराय रेल खंड पर पांच घंटे तक बाधित रही. जानकारी के अनुसार डाउन पटरी पर आ रही मालगाड़ी की एक बोगी उंटारी व सतबहिनी स्टेशन के बीच पोल संख्या 335/27 के पास ट्रैक से उतर गयी. घटना सुबह के तीन बजकर तीन मिनट की है.
इस घटना से मुगलसराय रेल खंड पर रेलवे यातायात पांच घंटे तक प्रभावित रही. इंटरसिटी सहित कई एक्सप्रेस व यात्रीगाड़ियां घंटों जहाँ–तहाँ खड़ा रही. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गढ़वा रोड जंक्शन पर सवारियों ने जमकर बवाल भी काटा. यात्रियों व रेल पुलिस के बीच तानातानी की स्थिति आ गयी थी. लेकिन जैसे–तैसे मामले को शांत कराया गया. हालाकि पांच घंटे के लंबी मशक्कत के बाद रेलवे ने डाउन ट्रैक को खाली कराकर यातायात सामान्य कराया गया. रेलवे सूत्र के अनुसार घटना की जांच करायी जा रही है.