वाणिज्य कर ने राइट्स से वसूला 3.53 करोड़ रुपये विशेष संवाददाता, रांचीवाणिज्य कर विभाग ने मेसर्स राइट्स से टैक्स के रूप में बकाया 3.53 करोड़ रुपये की वसूली की है. इस कंपनी ने झारखंड में ग्रामीण विद्युतीकरण का काम करने के बाद झारखंड में अपना कार्यालय बंद कर दिया था. वाणिज्य कर सचिव निधि खरे ने बताया कि इस कंपनी ने झारखंड में ग्रामीण विद्युतीकरण के काम के लिए यहां अपना कार्यालय खोला था और निबंधन कराया था. कंपनी पर वित्तीय वर्ष 2003-04 से 2005-06 की अवधि का टैक्स बकाया था. वाणिज्यकर आयुक्त की अदालत ने इसकी वसूली का आदेश दिया था. इसके खिलाफ कंपनी ने हाकोर्ट में अपील की थी. हाइकोर्ट ने कंपनी की अपील खारिज कर दी थी. इसके बाद उसने वाणिज्य कर ट्रिब्यूनल में वसूली के खिलाफ स्थग्नादेश लेने के लिए याचिका दायर की थी. ट्रिब्यूनल ने 30 सितंबर 2015 को इसे खारिज कर दिया था. इसके बाद बकाया टैक्स की वसूली के लिए कंपनी की तलाश करने पर इस बात की जानकारी मिली कि उसने रांची स्थित अपना कार्यालय बंद कर दिया है. इसके बाद विभाग ने बकाया टैक्स की वसूली के लिए कंपनी को ढूंढना शुरू किया. इस दौरान कंपनी के हरियाणा में कार्यरत होने की जानकारी मिली. इसके बाद विभाग ने वित्त नियमावली की धारा 17(5) के तहत कार्रवाई करते हुए कंपनी के बैंक खाते से बकाया 3.53 करोड़ रुपये की वसूली कर ली.
वाणज्यि कर ने राइट्स से वसूला 3.53 करोड़ रुपये
वाणिज्य कर ने राइट्स से वसूला 3.53 करोड़ रुपये विशेष संवाददाता, रांचीवाणिज्य कर विभाग ने मेसर्स राइट्स से टैक्स के रूप में बकाया 3.53 करोड़ रुपये की वसूली की है. इस कंपनी ने झारखंड में ग्रामीण विद्युतीकरण का काम करने के बाद झारखंड में अपना कार्यालय बंद कर दिया था. वाणिज्य कर सचिव निधि खरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement