19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ डीएवी नेशनल स्पोटर्स इवेंट

रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुअा डीएवी नेशनल स्पोटर्स इवेंटलाइफ रिपोर्टर @ रांचीडीएवी ग्रुप के द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले नेशनल स्पोटर्स इवेंट का बुधवार को आगाज हुआ़ खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलिट स्टेडियम में विभिन्न तरह के रंगारंग कार्यक्रम के साथ स्पोटर्स इवेंट के शुरुआत की घोषणा की गयी़ उदघाटन समारोह में मुख्य […]

रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुअा डीएवी नेशनल स्पोटर्स इवेंटलाइफ रिपोर्टर @ रांचीडीएवी ग्रुप के द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले नेशनल स्पोटर्स इवेंट का बुधवार को आगाज हुआ़ खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलिट स्टेडियम में विभिन्न तरह के रंगारंग कार्यक्रम के साथ स्पोटर्स इवेंट के शुरुआत की घोषणा की गयी़ उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खेल, संस्कृति व युवा कार्यविभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी उपस्थित थे़ वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कला विभाग के निदेशक ददन चौबे व पूर्व कुलपति सलील कुमार राय उपस्थित थे़ इसके अलावा उदघाटन समारोह में शिरकत करने के लिए डीएवी रांची जोन के निदेशक टीपी पति, डीएवी कपिलदेव के प्राचार्य एमके सिन्हा, डीएवी गांधीनगर के प्राचार्य एसके सिन्हा, डीएवी बरियातू के प्राचार्य वीके सिंह के अलावा अन्य स्कूलों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं माैजूद थीं. स्पोटर्स जीवंत रहने का सबसे बेहतर माध्यम : अमर बाउरीअपने संबोधन में कहा कि स्पोटर्स जीवंत रहने का सबसे बेहतर माध्यम होता है़ यह न केवल अापको ऊर्जावान बनाता है, बल्कि आपके भीतर प्रतियोगिता कर भावना को भरते हुए नित नये कदम के साथ प्रगति करने की प्रेरणा देता है़ उन्होंने कहा कि सौ वर्षों से अधिक की संस्था डीएवी के द्वारा इस तरह का आयोजन सराहनीय है़ यह संस्था न केवल बेहतर शिक्षा प्रदान करता है, अपितू बच्चों को बेहतर इनसान बनाते हुए हर क्षेत्र में पहचान बनाने के लिए प्रेरित करता है़ डीएवी रांची जोन का देश में नाम: टीपी पतिरांची जोन के निदेशक टीपी पति ने इवेंट के संबंध में प्रकाश डालते हुए कहा कि डीएवी वर्षों पुरानी संस्था है़ यह अपने बच्चों का सर्वांगिन विकास करने के लिए कृत संकल्प है़ यहां के बच्चे न केवल पढ़ाई में बल्कि स्पोटर्स व अनय दूसरे इवेंट में भी बेहतर कर रहे हैं. डीएवी का रांची जोन अपने एेकेडमिक के लिए जाना जाता है़ यहां के बच्चे देश भर में राज्य की पहचान बनाये हुए हैं. मार्च पास्ट से हुआ कार्यक्रम की शुरुआतउद्घाटन समाराेह की शुरुआत मार्च पास्ट से की गयी़ इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने स्पोर्ट फ्लैग को फहराया़ मौके पर बच्चों के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये़ कार्यक्रम के आरंभ में डीएवी हेहल के साै से अधिक बच्चों ने सूर्यनमस्कार की प्रस्तुति दी़ वहीं डीएवी कपिलदेव के बच्चों के द्वारा स्पोर्ट ड्रिल किया गया़ विभिन्न जगहों के डीएवी स्कूल से आये बच्चों ने विभिन्न राज्यों के नृत्य की प्रस्तुति दी़18 स्कूलों के पांच हजार से अधिक बच्चे ले रहे हिस्साडीएवी का यह क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता 14 से 16 अक्तूबर तक चलेगी़ इसमें डीएवी के रांची, धनबाद, हजारीबाग जोन के 18 स्कूलों के पांच हजार से अधिक बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. भाग लेने वाले स्कूलों में डीएवी भवनाथपुर, डीएवी डालटेनगंज, डीएवी गोविंदपुर, डीएवी गुमला, डीएवी गढ़वा, डीएवी गांधीनगर, डीएवी हेहल, डीएवी खलारी, डीएवी खूंटी, डीएवी कडरू, डीएवी लातेहार, डीएवी लोहरदगा, डीएवी कांके, डीएवी पुंदाग, डीएवी सिमडेगा, डीएवी सिल्ली, डीएवी उलिहातू व डीएवी बरियातू के नाम शामिल हैं. दिसंबर में होगा नेशनल स्पोटर्स इवेंटडीएवी के क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता के बाद रांची जोन के द्वारा नेशनल लेवल ब्यॉज स्पोटर्स इवेंट का आयोजन किया जायेगा़ यह प्रतियोगिता आगामी 11, 12 व 13 दिसंबर को आयोजित की जायेगी़ इस प्रतियोगिता में देश भर के 800 से अधिक स्कूलों के बच्चे हिस्सा लेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें