13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटा से बिजली नहीं

24 घंटा से बिजली नहींहैदरनगर,पलामू.पचंबा ग्रीड व फ्रेंचाइजी की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज के विद्युत उपभोक्ता. लगातार कई दिनों से हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के बिजली व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गयी है. फ्रेंचाइजी द्वारा हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र की जिम्मेवारी लेने के बाद से ही लगातार बिजली 24 घंटा में […]

24 घंटा से बिजली नहींहैदरनगर,पलामू.पचंबा ग्रीड व फ्रेंचाइजी की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज के विद्युत उपभोक्ता. लगातार कई दिनों से हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के बिजली व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गयी है. फ्रेंचाइजी द्वारा हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र की जिम्मेवारी लेने के बाद से ही लगातार बिजली 24 घंटा में चार घंटा भी क्षेत्र को बिजली मुहैया नहीं हो रही है. इस कारण उपभोक्ताअों ने बिजली नहीं, तो बिल नहीं देने के नारे के साथ फ्रेंचाइजी का विरोध किया है. फ्रेंचाइजी के संचालकों से बिजली व्यवस्था की अगर कोई जानकारी लेना चाहता है, तो वे अपना मोबाइल बंद कर देते हैं. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार की शाम से ही हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र की बिजली पूर्ण रूप से ठप हो गयी है. इस संबंध में फ्रेंचाइजी कर्मियों ने बताया कि पचंबा ग्रिड की लापरवाही का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है. फेंचाइजी कर्मियों ने उपभोक्ताओं से एक पखवारा पूर्व बिजली व्यवस्था में सुधार की बात कही थी, किंतु बिजली व्यवस्था रोज बरोज चरमराती जा रही है. जिससे उपभोक्ताओं में काफी रोष है. उपभोक्ताओं ने एलान किया है कि जब तक बिजली में सुधार नहीं किया जायेगा तब तक बिल का भुगतान उपभोक्ता नहीं करेंगे. उपभोक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज में फ्रेंचाइजी के लोग काम तो कर रहे है किंतु उनके पास न तो रस्सा है, न ही कुपी. तार गिरने के बाद तार को उठाने के लिए छह घंटा से आठ घंटा का समय लगता है. पूरे अनुमंडल क्षेत्र में मात्र एक कुपी व रसा से ही कार्य करना संभव नहीं है. उपभोक्ताओं ने कहा है कि पूर्व में तार गिरने की समस्या तो रहती ही थी किंतु स्थानीय लाइन मैन को उपभोक्ता सहयोग कर तार उठाने का काम कर देते थे. अब फ्रेंचाईजी के मनमानी से लोग काफी आहत है। इस संबंध में देवरी सब स्टेशन के संचालकों ने ग्रिड में खराबी होना बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें