केओ कॉलेज के प्राचार्य की हत्याचैंबर में घुस कर छात्र राकेश कुजूर ने भुजाली से डॉ शशि भूषण की गर्दन काट दी- हत्या के बाद 25 मिनट तक भुजाली लेकर कॉलेज कैंपस में घूमता रहा आराेपी- पुलिस ने किया गिरफ्तार, भुजाली बरामद, पूछताछ जारी- कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तब्दील, लाेगाें में आक्राेशगर्दन पर दो बार वार कियाघटना के चश्मदीद प्रो जीतवाहन बड़ाइक ने बताया कि वह प्राचार्य के साथ उनके कार्यालय में बैठे हुए थे. तभी राकेश भुजाली लेकर पहुंचा. बिना कुछ कहे प्राचार्य की गर्दन पर भुजाली से वार किया. प्राचार्य जमीन पर गिर गये, तो दोबारा भुजाली से हमला कर वहां से निकल गया. 14 गुम 11 में प्राचार्य डॉ शशिभूषण फाइल फोटो14 गुम 12 में आरोपी राकेश उर्फ कृष्णा उरांव14 गुम 13 में टावर चौक के पास जाम किये लोगप्रतिनिधि, गुमलाकार्तिक उरांव कॉलेज, गुमला के प्राचार्य डॉ शशि भूषण की बुधवार काे उनके चैंबर में घुस कर हत्या कर दी गयी. इसी कॉलेज के निष्कासित स्नातक पार्ट थ्री के छात्र राकेश कुजूर उर्फ कृष्णा ने दिन के 12 बजे घटना काे अंजाम दिया. प्राचार्य अपने कार्यालय में बैठे हुए थे. तभी राकेश भुजाली लेकर घुसा और उनका गला काट दिया. आरोपी 25 मिनट तक भुजाली लेकर पूरे कॉलेज में घूमता रहा. नामांकन केंद्र में भुजाली लेकर पहुंचा, तो डर से कर्मचारियों ने दरवाजा बंद कर लिया. भुजाली के वार से तड़पते प्राचार्य को लेकर कॉलेज के कर्मचारी विकास कुमार व अन्य तत्काल अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकाें ने प्राचार्य काे मृत घाेषित कर दिया. घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को कॉलेज के छात्रावास से गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त भुजाली भी बरामद कर लिया गया है.कैंपस से छात्रावास हटाना चाहते थे प्राचार्यघटना के बाद प्राचार्य काे लेकर अस्पताल पहुंचे कॉलेज के कर्मचारी विकास कुमार ने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा है कि प्राचार्य ने कॉलेज में पुलिस पिकेट की स्थापना व कॉलेज परिसर से छात्रावास हटाने की मांग की थी. इसी गुस्से में उनकी हत्या की गयी है. क्योंकि जब से डॉ शशिभूषण प्राचार्य बने थे, छात्रावास के छात्रों की दबंगई खत्म हो गयी थी. विराेध में राेड जाम, ताेड़फाेड़, लाठीचार्जघटना से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये. टावर चौक, पटेल चौक, जशपुर रोड, पालकोट रोड के पास सड़क जाम कर दी. शहर की सभी दुकानें बंद हो गयीं. उग्र लोगों ने पांच बस व दर्जनों छोटे वाहनों का शीशा तोड़ दिया. पुलिस ने सड़क जाम हटाने व उपद्रव को रोकने के लिए लाठी चार्ज किया. एक घंटे तक राेड जाम रहा. घटना के बाद से गुमला शहर व केओ कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. आरोपी राकेश उर्फ कृष्णा का बयानदूसरे छात्राें के दबाव में आकर हत्या कीआरोपी राकेश उर्फ कृष्णा ने पुलिस से कहा है कि छात्रावास के रसोइये ने उसे 8600 रुपये रखने के लिए दिया था, जो उससे खर्च हो गया. इसकी जानकारी छात्रावास के सीनियर छात्रों को हुई, तो वे लाेग पैसा मांगने लगे. इसी मामले को लेकर 12 अक्तूबर को छात्रावास में बैठक हुई थी. उस पर पैसा वापस करने का दबाव दिया गया. कहा गया कि पैसा नहीं है तो जाकर प्राचार्य डॉ शशिभूषण से मांगो. बाद में पैसा मांगने की जगह उन लाेगाें ने प्राचार्य की हत्या करने का दबाव बनाया. हत्या करने के बाद हथियार लेकर पूरे कॉलेज में घूमने के लिए कहा गया. दूसरे छात्रों के दबाव में आकर उसने प्राचार्य को भुजाली से काट डाला.निष्कासन से नाराज था राकेशशिक्षकों के अनुसार, पूर्व में परीक्षा के दौरान आराेपी छात्र राकेश को निष्कासित किया जा चुका था. तब से वह प्रतिशोध की ताक में था. राकेश गुमला थाना के हुरहुरिया गांव का है. आर्ट्स का स्टूडेंट हैं. पिता का नाम स्व अनिल कुजूर है. माता-पिता का निधन हो चुका है. वह छात्रावास में वर्ष 2011 से रह कर पढ़ाई कर रहा है. आरोपी पकड़ा गया है. उससे पूछताछ हो रही है. इसमें और कुछ लोगों का हाथ हो सकता है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. प्रशासन गंभीर है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.दिनेशचंद्र मिश्र, डीसी, गुमला
BREAKING NEWS
केओ कॉलेज के प्राचार्य की हत्या
केओ कॉलेज के प्राचार्य की हत्याचैंबर में घुस कर छात्र राकेश कुजूर ने भुजाली से डॉ शशि भूषण की गर्दन काट दी- हत्या के बाद 25 मिनट तक भुजाली लेकर कॉलेज कैंपस में घूमता रहा आराेपी- पुलिस ने किया गिरफ्तार, भुजाली बरामद, पूछताछ जारी- कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तब्दील, लाेगाें में आक्राेशगर्दन पर दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement