बरवाडीह. ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर दवा की ऑनलाइन बिक्री के विरोध में प्रखंड की सभी दवा दुकानें बंद रही. इसके बाद दवा दुकानदारों ने नीतू मेडिकल हॉल के सामने बैठक की. अध्यक्षता दवा दुकानदार संघ के सदस्य डॉ भूपेंद्र सिंह ने की.
बैठक में दवा की ऑनलाइन बिक्री के नियम का विरोध किया गया. कहा गया कि बुधवार का एक दिनी बंद सांकेतिक था. सरकार इस नियम को वापस नहीं लेती है, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. मौके पर मनोज जयसवाल, मिंटू अग्रवाल, अर्जुन विश्वकर्मा, संजय चौधरी, अनूप अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे.