28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइना ने पहले दौर में बुसानन को हराया

साइना ने पहले दौर में बुसानन को हराया ओडेंसे. दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने 6,50,000 डॉलर ईनामी राशि की डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज के पहले दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरंगफान को हराया. तीन साल पहले यहां खिताब जीतनेवाली साइना ने इस साल जापान ओपन में भी थाई प्रतिद्वंद्वी को मात […]

साइना ने पहले दौर में बुसानन को हराया ओडेंसे. दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने 6,50,000 डॉलर ईनामी राशि की डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज के पहले दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरंगफान को हराया. तीन साल पहले यहां खिताब जीतनेवाली साइना ने इस साल जापान ओपन में भी थाई प्रतिद्वंद्वी को मात दी थी. करीब एक घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में साइना ने 23-21, 14-21, 21-18 से जीत दर्ज की. अब उसका सामना जापान की मिनात्सु मितानी और थाईलैंड की पोर्नतिप बुरानाप्रसेर्तुक के बीच होनेवाले मैच की विजेता वसे होगा. बुसानन ने शुरुआत में 8-4 से बढ़त बना ली थी, लेकिन साइना ने वापसी करके स्कोर 9-9 कर दिया. थाई खिलाड़ी ने एक बार फिर 20-18 से बढ़त बनायी, लेकिन साइना ने लगातार तीन अंक लेकर वापसी की. दूसरे गेम में बुसानन ने 7-4 से बढ़त बनायी. साइना ने वापसी की कोशिश की, लेकिन थाई खिलाड़ी ने दूसरा गेम जीत कर मैच को निर्णायक गेम तक खींचा. निर्णायक गेम में साइना ने 6-2 से शुरुआती बढ़त बनायी, लेकिन बुसानन ने 6-6 से वापसी की. इसके बाद मुकाबला बराबरी का चला और स्कोर एक समय 11-11 था. ब्रेक के बाद साइना ने 13-12 से बढ़त बनायी, जो बाद में 18-12 की हो गयी. थाई खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की, लेकिन साइना ने उसे नाकाम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें