22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.25 लाख कर्मचारियों का हेल्थ बीमा करायेगी सरकार

2.25 लाख कर्मचारियों का हेल्थ बीमा करायेगी सरकार- प‌‌ति-पत्नी, माता-पिता और दो बच्चे का हो सकेगा बीमा – कंसलटेंट नियुक्त करने के लिए निकला टेंडर- अभी मिलता है हर माह 300 रुपये चिकित्सा भत्ता- पूर्व कर्मचारियों को भी मिल सकेगा लाभ- योजना पर खर्च होंगो 135 करोड़ रुपयेदिनेश केडिया, रांचीझारखंड सरकार के कर्मचारियों को अब […]

2.25 लाख कर्मचारियों का हेल्थ बीमा करायेगी सरकार- प‌‌ति-पत्नी, माता-पिता और दो बच्चे का हो सकेगा बीमा – कंसलटेंट नियुक्त करने के लिए निकला टेंडर- अभी मिलता है हर माह 300 रुपये चिकित्सा भत्ता- पूर्व कर्मचारियों को भी मिल सकेगा लाभ- योजना पर खर्च होंगो 135 करोड़ रुपयेदिनेश केडिया, रांचीझारखंड सरकार के कर्मचारियों को अब स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा. कर्मचारियों को अभी प्रति माह 300 रुपये चिकित्सा भत्ता के रूप में दिया जाता है. राज्य सरकार ने इसे समाप्त करने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार ने बीमा का लाभ देने के लिए कंसलटेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस स्कीम के तहत कर्मचारी को पति या पत्नी तथा उनके दो बच्चों और आश्रित माता-पिता को शामिल किया जायेगा. कर्मचारियों का बीमा कराने पर राज्य सरकार 135 करोड़ रुपये खर्च करेगी. राज्य में करीब 2.25 लाख कर्मचारी हैंअभी राज्य में चिकित्सा भत्ता पाने वाले करीब 2.25 लाख कर्मचारी हैं. सरकार ने तय किया है कि जो सेवानिवृत्त कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठाना चाहते हैं वे भी इस स्कीम में शामिल हो सकते हैं. वार्षिक बीमा राशि का भुगतान सेवानिवृत्त कर्मियों को खुद करना होगा. एक कर्मचारी पर सरकार अधिकतम छह हजार रुपये खर्च करेगी. ग्रेड पे के आधार पर मिलेगी सुविधासरकार ने चिकित्सा की शर्त ग्रेड पे के आधार पर तय की है. 1300 से 4600 ग्रेड पे वाले कर्मचारियों को सामान्य वार्ड में भरती होने की सुविधा मिलेगी. पे बैंड दो व तीन (4800 से 7600 ग्रेड पे) वाले अधिकारी निजी वार्ड की सुविधा ले सकेंगे. पे बैंड-4 (ग्रेड पे 8700-10000) वाले अधिकारी को डीलक्स या स्पेशल रूम की सुविधा मिलेगी. यदि बीमा कंपनी के पंजीकृत अस्पताल के बाहर इलाज की जरूरत पड़ी, तो एम्स नयी दिल्ली द्वारा निर्धारित दर पर प्रतिपूर्ति (रिंबर्समेंट) किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें