अोके…कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरूविश्रामपुर नप व आंचलिक क्षेत्र के दुर्गा पंडालों से निकली कलशयात्राफोटो: कैप्सन– कलशयात्र में शामिल श्रद्धालुविश्रामपुर/रेहला(पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद व आंचलिक क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में कलश स्थापित की गयी. कलश स्थापना के साथ ही नौ दिन तक चलने वाली नवरात्र पूजा आज से शुरू हो गया. इससे पहले सभी दुर्गा पूजा पंडालो से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. क्षेत्र में सबसे भव्य दुर्गा पूजा आयोजित करने वाले डंडिला नवयुवक संघ का कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यह कलश शोभा यात्र डंडिला पूजा पंडाल से शुरू होकर रेहला कोयल नदी तट तक गया, जहाँ से कलश में जल भरकर वापस पूजा पंडाल पहुँचा. कलश यात्र में पूजा कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला उर्फ बबलू शुक्ला, ओमप्रकाश शुक्ला, लालबाबू शुक्ला, राजेश शुक्ला, वार्ड पार्षद दिनेश शुक्ला, प्रभात रंजन दुबे, रविंद्र शुक्ला, सुजीत शुक्ला सहित कई लोग शामिल हुए. इधर बी मोड़ जय माँ शेरावाली क्लब ने भी कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा में पूजा कमेटी के अध्यक्ष संजय मेहता, प्रदीप मेहता, अजय राम सहित कई लोग शामिल हुए. रेहला माँ अष्टभुजी मंदिर पूजा पंडाल, स्टूडेंट क्लब नौडिहवा, विश्रामपुर सार्वजनिक दुर्गा मंडप, सोरडीहा आदर्श कलॉ केंद्र से भी कलश यात्रा निकाली गयी. इन कलश यात्रओं में नप अध्यक्ष हलीमा बीबी, अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी, नासीर अंसारी, वार्ड पार्षद सुनील कुमार चौधरी, विनय महाजन, रामचन्द्र साव, प्रमोद दीक्षित, सत्यनारायण तिवारी, शशि कुमार, मुन्ना कुमार दास, अक्षय कुमार, वार्ड पार्षद कामता प्रसाद, विजय कुमार रबि, शिवशंकर चंद्रवंशी, फंटुश कुमार, राजन पांडेय, डब्लू चंद्रवंशी, भूषण चंद्रवंशी सहित कई लोग शामिल हुए. इधर नावाडीह गांव के जय मां दुर्गा संघ ने भी कलश शोभा यात्रा निकाली, जिसमें पूजा कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, शिवशंकर राम, मनोज विश्वकर्मा, कौशल किशोर, गुड्डू कुमार, सोनू पटेल सहित कई लोग शामिल हुए.
BREAKING NEWS
ओके…कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू
अोके…कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरूविश्रामपुर नप व आंचलिक क्षेत्र के दुर्गा पंडालों से निकली कलशयात्राफोटो: कैप्सन– कलशयात्र में शामिल श्रद्धालुविश्रामपुर/रेहला(पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद व आंचलिक क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में कलश स्थापित की गयी. कलश स्थापना के साथ ही नौ दिन तक चलने वाली नवरात्र पूजा आज से शुरू हो गया. इससे पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement