अब तक 30 प्रतिशत ही राजस्व वसूलीराजस्व वसूली का लक्ष्य – 20200.88 करोड़ रुपये वसूली हुई – 6136.80 करोड़ रुपये विशेष संवाददाता, रांची राज्य में राजस्व वसूली के लक्ष्य के मुकाबले अब तक सिर्फ 30.38 प्रतिशत की ही वसूली हो सकी है. सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 20200.88 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य तय किया था. इसके मुकाबले अब तक 6136.80 करोड़ रुपये की वसूली हुई है.सरकार के आंकड़ों के अनुसार, वाणिज्य कर विभाग के लिए 20015-16 में 11500.02 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य तय किया गया था. इसके मुकाबले 3298.47 करोड़ रुपये की वसूली हुई है. वाणिज्य कर विभाग के राजस्व में कमी का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट है. सरकार ने इस स्थिति से उबरने के लिए पेट्रोल पर वैट की एक निश्चित रकम तय कर दी है. वाणिज्य कर विभाग द्वारा वसूली गयी यह रकम कुल वसूली का करीब 50 प्रतिशत है. खान विभाग ने अपने लक्ष्य के मुकाबले 1850.18 करोड़ रुपये की वसूली की है, जो इसके लक्ष्य का 33.46 प्रतिशत है. उत्पाद विभाग ने अपने लक्ष्य के मुकाबले 387.49 करोड़ रुपये की वसूली की है. निबंधन विभाग ने 800 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले 290.69 करोड़ रुपये की वसूली की है. भू-राजस्व विभाग ने 300 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले 64.76 करोड़ की वसूली की है जो उसके लक्ष्य के मुकाबले 21.59 प्रतिशत है.राजस्व वसूली का ब्यौरा(करोड़ में)विभाग®लक्ष्य ® वसूली® उपलब्धिवाणिज्य कर®11500.02®3298.47228.68%खान भूत्तव®5500.10®1850.19®33.64%उत्पाद ® 1200.00®387.49®32.295%परिवहन ® 900.76®245.21®27.22निबंधन® 800.00®290.69®36.34%भू-राजस्व®300.00®64.76®21.59%
BREAKING NEWS
अब तक 30 प्रतिशत ही राजस्व वसूली
अब तक 30 प्रतिशत ही राजस्व वसूलीराजस्व वसूली का लक्ष्य – 20200.88 करोड़ रुपये वसूली हुई – 6136.80 करोड़ रुपये विशेष संवाददाता, रांची राज्य में राजस्व वसूली के लक्ष्य के मुकाबले अब तक सिर्फ 30.38 प्रतिशत की ही वसूली हो सकी है. सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 20200.88 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement