13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं दबेगी गरीबों की आवाज : रंजीत

नहीं दबेगी गरीबों की आवाज : रंजीतविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर राज परिवार के युवराज रंजीत सिंह राय ने कहा कि क्षेत्र में तीन वर्ष से लगातार अकाल पड़ रहा है. बेबस किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. मजदूर रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. किसान व मजदूरों की पीड़ा न तो किसी […]

नहीं दबेगी गरीबों की आवाज : रंजीतविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर राज परिवार के युवराज रंजीत सिंह राय ने कहा कि क्षेत्र में तीन वर्ष से लगातार अकाल पड़ रहा है. बेबस किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. मजदूर रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. किसान व मजदूरों की पीड़ा न तो किसी को दिखाई दे रही है और न ही सुनाई पड़ रही है. लेकिन मैं गरीबों की आवाज को दबने नहीं दूंगा. रंजीत सिंह राय विश्रामपुर गढ़ पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि स्थानीय नेता से जनप्रतिनिधि तक सिर्फ चुनाव के समय ही क्षेत्र में दिखायी देते हैं. चुनाव में लंबे–लंबे वादे कर जनता को ठगने का काम करते हैं और जनता जब परेशान होती है, तो उसकी कोई सुधि भी नहीं लेता. उन्होंने कहा कि वे बिश्रामपुर अंचल के सभी गांवों में जायेंगे. गांवों में पेयजल की किल्लत दिखायी देगी, उस गांव में अपने खर्च से चापानल लगवाऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें