21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी सौहार्द्र बनाये रखने की जरूरत

आपसी सौहार्द्र बनाये रखने की जरूरत मेदिनीनगर. सोमवार को पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया. बताया गया कि दुर्गा पूजा व मुहर्रम दोनों पर्व एक साथ ही मनाया जा रहा […]

आपसी सौहार्द्र बनाये रखने की जरूरत मेदिनीनगर. सोमवार को पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया. बताया गया कि दुर्गा पूजा व मुहर्रम दोनों पर्व एक साथ ही मनाया जा रहा है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पर्व को लेकर प्रशासन द्वारा जो तैयारी की गयी है, उस पर भी विचार-विमर्श हुआ. उपायुक्त श्री निवासन ने कहा कि पलामू में सांप्रदायिक एकता की जड़ काफी गहरी है. सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पलामू में है. इसे कायम रखने की जरूरत है. उन्होंने हिंदू व मुसलिम समुदाय के लोगों से आपसी सौहार्द के माहौल में त्योहार मनाने की अपील की है. उपायुक्त ने बताया कि पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है. फिर भी असामाजिक तत्वों पर पुलिस के अलावा पूजा समिति के लोगों को नजर रखने की जरूरत है. अफवाहों से बचने के साथ-साथ किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना तत्काल पुलिस पदाधिकारी को दें, ताकि उस पर कार्रवाई किया जा सके. बैठक में बताया गया कि पर्व को लेकर सफाई की जिम्मेवारी नगर पर्षद को दी गयी है. बाजार क्षेत्र के सडकों से अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को निर्देश दिया गया है. छहमुहान व थाना चौक के पास प्रशासन द्वारा पेयजल एवं प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी. बैठक में एसपी मयूर पटेल,डीडीसी प्रमोद सिंह, डीआरडीए निदेशक मोहम्मद हैदर अली, एडीएम लालचंद डाडेल, एसडीओ अरूण कुमार एक्का, डीएसपी हिरालाल रवि, बीडीओ मनोज तिवारी, जुल्फीकार अंसारी, श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष दुर्गा जौहरी, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के खलीफा सोहराब अली सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें