–राकेशपाठक–
सरकारी विभागों पर होल्डिंग टैक्स का बढ़ता आंकड़ा
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद को सरकारी विभाग द्वारा होल्डिंग टैक्स नहीं दिया जा रहा है. नगर पर्षद के मुताबिक पर्षद की परिधि में आने वाले जो सरकारी भवन हैं, उन विभागों द्वारा टैक्स भुगतान के लिए अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जा रही है. पर्षद द्वारा बार–बार नोटिस भेजे जाने के बाद विभागों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.
अब तक के जो आंकड़े हैं, उसके मुताबिक नगर पर्षद का विभिन्न सरकारी विभागों के पास दो करोड़, 77 लाख, 86 हजार, 103 रुपया का होल्डिंग टैक्स बकाया है.
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती का कहना है कि इस संबंध में नगर विकास विभाग द्वारा रिपोर्ट मांगी गयी थी, जिसके आलोक में नगर पर्षद द्वारा रिपोर्ट तैयार की गयी. रिपोर्ट विभाग को भेज दी गयी है.
बकायेदार विभाग के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है. समय दिया गया है. यदि निर्धारित समय के अंदर टैक्स का भुगतान नहीं होता है, तो इस मामले में नियमसम्मत कार्रवाई कर सकती है.