विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर के आरसीआइटी कॉलेज में तीन दिन से चल रहा प्रयास 2015 कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. कार्यक्रम का शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, आयुक्त जेपी लकड़ा, पलामू एसपी मयूर पटेल, गढ़वा एसपी प्रियदर्शी आलोक, नीलांबर–पीतांबर विश्वविद्यालय के उप कुलपति एएन ओझा व वनांचल डेंटल कॉलेज के चेयरमैन दिनेश सिंह नें संयुक्त रुप से किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसीआइटी के निदेशक डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी व संचालन प्रवीण तिवारी ने किया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि गरीब के बेटे को इंदीनियर बनाने का मेरा सपना अब साकार हो चुका है. सपने को साकार करने के लिए सबों ने जो साथ दिया, उसके लिए आरसीआइटी प्रबंधन शुक्रगुजार है.
आयुक्त जेपी लकड़ा नें कहा कि बिश्रामपुर आज एजुकेशन का हब बन चुका है, जिसका सारा श्रेय स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को जाता है. पलामू एसपी मयूर पटेल ने कहा कि क्षेत्र में गरीबी व बेरोजगारी से लोग परेशान रहते थे, उन्हें तकनीकी शिक्षण संस्थान खुल जाने से लोगों को राहत मिली है. गढ़वा एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि कॉलेज के छात्र–छात्राओं ने कुछ अलग व बेहतर करने का प्रयास किया है, जो काबिले–तारिफ है. आरसीआइटी के उपनिदेशक अनुराग चंद्रवंशी ने कहा कि युवा हमेशा से कुछ नया करने का प्रयास करते रहते हैं.
इसी प्रयास को हमने पर्व के रूप में मनाया. कॉलेज के छात्र–छात्रओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. एक से बढ़ कर एक गीत–संगीत, नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में शमा बांधे रखा. कार्यक्रम में अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का भी वितरण किया. कार्यक्रम में भाजपा नेता भोला चंद्रवंशी, शुशील कुमार चौबे उर्फ टिकैत चौबे, अनिल मिश्रा, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, दिनेश कश्यप, इद्रिस हवारी, उखमजी यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.