मुहर्रम इंतजामिया कमेटी का गठनशमशेर आलम चौथी बार बने कमेटी के सदरफोटो: कैप्सन– मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के चयनित पदाधिकारीविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर के इसलामपुर टोला में नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले गांवों को मुसलिम समुदाय के लोगों की बैठक हुई. बैठक में कोशियार, विश्रामपुर, डिहरीया, झगरूआ, उरसूला, पांडेयपुर, निमीटांड़ी व इस्लामपुर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता विश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी व संचालन हाजी रेयाज अंसारी ने किया. बैठक में मुहर्रम का जुलुस शांतिपूर्ण तरीके से निकालने का निर्णय हुआ. इसके अलावा इस बार के मुहर्रम जुलूस निकालने पर सहमति बनी. जुलूस के सफल संचालन के लिए मुहर्रम इंतजामिया कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया. शमशेर आलम को लगातार चौथी बार कमेटी का सदर बनाया गया. इसके अलावा सिराजुदीन अंसारी को सेक्रेटरी, अश्फाक अहमद को नाइब सदर, नासिर अंसारी को नाइब सेक्रेटरी, नइमुद्दीन अंसारी को कमेटी का सरपरस्त, इद्रिस हवारी को नाइब सरपरस्त व ग्यासुद्दीन अंसारी को खजांची बनाया गया. बैठक में वार्ड पार्षद सलीमुद्दीन अंसारी, मजमुद्दीन कादरी, मो. सफी आलम, रोज मोहम्मद, ग्यासुद्दीन, अख्तर अंसारी, हाजीअलीमुद्दीन अंसारी, उसमान अंसारी, जमाल अंसारी, कसमुद्दीन, सिराजुद्दीन, जलाल सौदागर, जहीर, अफजल, कमरोज सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मुहर्रम इंतजामिया कमेटी का गठन
मुहर्रम इंतजामिया कमेटी का गठनशमशेर आलम चौथी बार बने कमेटी के सदरफोटो: कैप्सन– मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के चयनित पदाधिकारीविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर के इसलामपुर टोला में नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले गांवों को मुसलिम समुदाय के लोगों की बैठक हुई. बैठक में कोशियार, विश्रामपुर, डिहरीया, झगरूआ, उरसूला, पांडेयपुर, निमीटांड़ी व इस्लामपुर के सैकड़ों लोगों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement