पड़वा(पलामू) : नावाबाजार प्रखंड के जिला परिषद के भावी प्रत्याशी अनुज कुमार भुइयां ने प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्री भुइयां ने कहा कि वह लोगों से वोट व नोट दोनों देने की अपील की है. कहा कि लगभग 32 वर्ष बाद पंचायत चुनाव हुआ था. गांव के लोगों को लगा था कि पंचायत चुनाव होने के बाद गांवों का विकास होगा, क्योंकि गांव के ही लोग जनप्रतिनिधि के रूप में चुने गये थे.
लेकिन लोगों का वह उम्मीद धूमिल हो गया. पांच वर्ष में पंचायत प्रतिनिधियों ने कोई विकास के कार्य नहीं किये. उन्होंने प्रखंड के युवाओं से अपील किया है कि वह उनके पक्ष में गोलबंद हो, क्योंकि युवा से ही बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है. वह भी एक युवा हैं सकारात्मक कार्य करने का जज्बा है. इसी उद्देश्य से वह चुनाव में मैदान में आये हैं. श्री भुइयां पतरिया, रबदा, दहीटांड सहित कई गांवों का दौरा किया. जनसंपर्क अभियान में जवाहर भुइयां, जगतपाल भुइयां, लोकनाथ भुइयां, जकीरा यादव, जगदीश सिंह, खुर्शीद अंसारी, सरयु, रामकुमार राम, राजकुमार सहित कई लोग शामिल थे.