विश्वनाथ मंदिर में पूजा की तैयारी जोरों पर फोटो-नेट से प्रतिनिधि, पांडू (पलामू). तीसीबार के झारखंड विश्वनाथ मंदिर में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर चल रही है. मंदिर स्थापना के नौ वर्ष पूरे होने पर विशेष रूप से तैयारी की जा रही है. मंदिर के संस्थापक विनय कुमार दुबे व उनकी धर्मपत्नी मंजु दुबे ने बताया कि 13 अक्तूबर को सुबह आठ बजे कलश स्थापित किया जायेगा. इसे लेकर कलश यात्रा निकाली जायेगी. चपिया के त्रिवेणी संगम से कलश में जल उठाया जायेगा. लोग काफी संख्या में कलशयात्रा में भाग लेंगे. देव से आये पंडित विनय मिश्रा द्वारा अनुष्ठान संपन्न कराया जायेगा. मंदिर स्थापना के नौ वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर देवी के नौ रूपों की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जायेगी. दुर्गा पूजा को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. दुर्गा शप्तसति का पाठ व रामायण का पाठ होगा. 21 अक्तूबर को हवन के बाद प्रसाद वितरण होगा. इसे सफल बनाने में पुजारी रामाशंकर पांडेय, देवेंद्र दुबे, गोकुल राम, बबलू दुबे, प्रवीण दुबे आदि सक्रिय हैं. इधर नवरात्र को लेकर रतनाग में 13 अक्तूबर को कलश यात्रा निकाली जायेगी. आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र साहू ने बताया कि कलश यात्रा में 251 श्रद्धालु भाग लेंगे. बेलहारा के पास बांकी व सुइंया नदी के संगम से जल उठाया जायेगा. पंडित लक्ष्मण मिश्रा द्वारा पूजा- अर्चना करायी जायेगी. 17 से 22 अक्तूबर तक नाटक का मंचन होगा.
BREAKING NEWS
वश्विनाथ मंदिर में पूजा की तैयारी जोरों पर
विश्वनाथ मंदिर में पूजा की तैयारी जोरों पर फोटो-नेट से प्रतिनिधि, पांडू (पलामू). तीसीबार के झारखंड विश्वनाथ मंदिर में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर चल रही है. मंदिर स्थापना के नौ वर्ष पूरे होने पर विशेष रूप से तैयारी की जा रही है. मंदिर के संस्थापक विनय कुमार दुबे व उनकी धर्मपत्नी मंजु दुबे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement