बनालात में पुलिस पिकेट निर्माण का काम बंद गुमलाजंगल मुक्ति संगठन ने परचा फेंका, डर से काम बंद करने की सूचना हैपुलिस ने दी सफाई : मेटेरियल व मजदूर नहीं रहने के कारण काम बंद हैअपराधियों के डर से काम बंद नहीं हुआ है. जानकारी मिली है कि मजदूर अभी हाकाजांग में काम कर रहे हैं. वहीं बालू की कमी हो गयी है. इसलिए संवेदक ने काम बंद रखा है.भीमसेन टुटी, एसपी, गुमला9 गुम 8 में बंद पड़ा पिकेट का कामप्रतिनिधि, बिशुनपुर (गुमला)नींव खोदने के बाद पीलर के लिए छड़ लगाने के बाद से बिशुनपुर प्रखंड के बनालात में बनाये जा रहे पुलिस पिकेट का निर्माण कार्य पिछले तीन दिन से बंद है. तीन दिन पहले निर्माण स्थल पर अपराधी गिरोह जंगल मुक्ति संगठन ने काम बंद करने को लेकर परचा छोड़ा था. इसके बाद से ही पिकेट का काम बंद है. कोई मजदूर डर से काम करने को तैयार नहीं है. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि मेटेरियल (बालू व चिप्स) व मजदूर की कमी के कारण काम रुका हुआ है. जैसे ही बालू व चिप्स मिलेगा. ठेकेदार काम शुरू कर देगा. अभी जोरी हाकाजांग में पुलिस पिकेट बन रहा है. जहां सभी मजदूरों को काम में लगाया गया है. इधर, अपराधियों द्वारा फेंके गये परचा में ठेकेदार के मुंशी मुनिया को धमकी देते हुए कहा गया है कि पिकेट में काम नहीं होना चाहिए. अगर काम होता है तो इसका अंजाम बुरा होगा. इससे मुनिया डरा हुआ है.एक्शन प्लान के तहत हो रहा काम: बनालात एक्शन प्लान के तहत पुलिस पिकेट के लिए नया भवन बनाया जा रहा है. बनालात में अभी अस्थायी रूप से स्कूल भवन में पिकेट चल रहा है. बनालात के साथ जोरी हाकाजांग में भी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में काम हो रहा है. लेकिन बनालात में किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं है. जबकि योजना स्थल से कुछ दूरी पर पिकेट में पुलिस है.काम जल्द शुरू होगा : संवेदकचतरा जिला के संवेदक मनोज यादव द्वारा काम कराया जा रहा है. उसने बताया कि मेटेरियल व मजदूर नहीं मिलने के कारण काम बंद है. बालू उठाव करने के लिए ट्रैक्टर भी नहीं मिल रहा है. थानेदार मणिलाल राणा ने कहा कि परचा फेंकने की कोई जानकारी नहीं है.
BREAKING NEWS
बनालात में पुलिस पिकेट नर्मिाण का काम बंद
बनालात में पुलिस पिकेट निर्माण का काम बंद गुमलाजंगल मुक्ति संगठन ने परचा फेंका, डर से काम बंद करने की सूचना हैपुलिस ने दी सफाई : मेटेरियल व मजदूर नहीं रहने के कारण काम बंद हैअपराधियों के डर से काम बंद नहीं हुआ है. जानकारी मिली है कि मजदूर अभी हाकाजांग में काम कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement