सहारा इंडिया के कार्यालय का सील खुलाफोटो: कैप्सन– कार्यालय में बैठे सहारा के अधिकारीविश्रामपुर. सहारा इंडिया की रेहला शाखा के कार्यालय का सील खोल दिया गया है. उल्लेखनीय है कि पलामू उपायुक्त के आदेश के आलोक में बिश्रामपुर बीडीओ बिनय कुमार ने सहारा फ्रेंचाइजी का कार्यालय लगभग 20 दिनों पूर्व सील कर दिया था. दस्तावेजों के जांच के बाद उपायुक्त के आदेश के बाद बीडीओ बिनय कुमार ने शुक्रवार को सील हटा कर कार्यालय खोल दिया.ऐतिहासिक होगा आंगनबाड़ी कर्मचारी सभा का सम्मेलन सम्मेलन की तैयारी को लेकर सेविका सहायिकाओं की बैठकफोटो: कैप्सन– पत्रकारो को जानकारी देते सभा के लोगविश्रामपुर. आंगनबाड़ी कर्मचारी सभा के बैनर तले सेविका–सहायिकाओ की बैठक शुक्रवार को विश्रामपुर में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष परिणीता सिंह व संचालन प्रो फरीद खान ने किया. बैठक में 14 अक्तूबर के प्रस्तावित प्रमंडलीय सम्मेलन के तैयारी की समीक्षा व सफलता पर चर्चा हुई. मुख्य अतिथि अांगनबाड़ी कर्मचारी सभा के जिला संयोजक शिववंश मिश्रा ने कहा कि सेविका–सहायिका का यह प्रमंडलीय सम्मेलन ऐतिहासिक व अद्वितीय होगा. सम्मेलन की तैयारी आखरी चरण में है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में संघ सेविका सहायिका के हितो की मुद्दो को जोरदार तरीके से उठायेगा. शिववंश मिश्रा ने बताया कि 14 अक्तूबर को विश्रामपुर ब्लॉक प्रांगण में आंगनबाड़ी कर्मचारी सभा के बैनर तले सेविका–सहायिका का प्रमंडलीय सम्मेलन आयोजित किया गया है. मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी व विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी होंगे. पांच माह से लाभुकों को नहीं मिला वृद्धापेंशनफोटो: कैप्सन– व्यथा सुनाते पेंशनधारीविश्रामपुर. विश्रामपुर नगर परिषद के सैकड़ों लाभुकों को पाँच माह से पेंशन नहीं मिली है. शुक्रवार को दर्जनों पेंशनधारियों ने समाजसेवी ऋषि पांडेय व कांग्रेसी नेता मणीभूषण पांडेय को अपनी व्यथा सुनायी. पेंशनधारियों ने इन दोनों से पेंशन की राशि दिलवाने की गुहार लगायी. दोनों ने लाभुकों से कहा कि संबंधित अधिकारियों से बात कर पेंशन का भुगतान कराया जायेगा. जरूरत पड़ी तो आंदोलन का भी रूख अख्तियार किया जायेगा. लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा : अलताफ हुसैनडंडिलाकलॉ में खुला सिलाई सेंटर फोटो: कैप्सन– सेंटर में सिलाई सिखती लड़कियाँरेहला.एमएस एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा डंडिलाकलां गांव में केजीएन सिलाई सेंटर खोला गया. इस सेंटर में गरीब व मेधावी लड़कियों को कम शुल्क में सिलाई, कटाई व ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जायेगा. ट्रस्ट के चेयरमैन अलताफ हुसैन ने कहा कि लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सेंटर खोला गया है. इस सेंटर में लड़कियों को तकनीकी शिक्षा दी जायेगी. उन्होंने साल में 10 गरीब मेधावी लड़कियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने की घोषणा की.
BREAKING NEWS
सहारा इंडिया के कार्यालय का सील खुला
सहारा इंडिया के कार्यालय का सील खुलाफोटो: कैप्सन– कार्यालय में बैठे सहारा के अधिकारीविश्रामपुर. सहारा इंडिया की रेहला शाखा के कार्यालय का सील खोल दिया गया है. उल्लेखनीय है कि पलामू उपायुक्त के आदेश के आलोक में बिश्रामपुर बीडीओ बिनय कुमार ने सहारा फ्रेंचाइजी का कार्यालय लगभग 20 दिनों पूर्व सील कर दिया था. दस्तावेजों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement