23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग (पलामू के लिए)

ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग (पलामू के लिए)पितृ दोष से भी घर में बनती है वास्तु दोष की स्थिति रांची : शुक्रवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान वास्तुविद बिमलेश कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि पितृ दोष से घर में में […]

ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग (पलामू के लिए)पितृ दोष से भी घर में बनती है वास्तु दोष की स्थिति रांची : शुक्रवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान वास्तुविद बिमलेश कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि पितृ दोष से घर में में वास्तु दोष की स्थिति बनती है. श्राद्ध कर्म से देवता और पितृ तृप्त होते हैं. श्राद्ध करने वालों का अंत:करण भी तृप्ति संतुष्टि का अनुभव कराता है. सबसे बढि़या श्राद्ध श्राद्धपक्ष की तिथियों में ही होता है. हमारे पूर्वज जिस तिथि में संसार से गये होते हैं, श्राद्धपक्ष में उसी तिथि को किया जाने वाला श्राद्ध सर्वश्रेष्ठ होता है. यदि दिवंगत होने की तिथि याद न हो तो उनके श्राद्ध के लिए अमावस्या की तिथि उपयुक्त मानी जाती है. इसके अलावा वास्तु के अन्य नियमों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि रसोईघर में आग और पानी एक दूसरे से दूर रखा जाना चाहिए. रसोईघर में जल और अग्नि अर्थात मटका और गैस चूल्हा एक दूसरे के समीप या आमने-सामने कभी भी नहीं रखना चाहिए. जहां पानी और अग्नि पास-पास होते हैं. उस घर में कलह-झगड़े होते हैं. इन दोनों को दूर-दूर रखें. अन्य वास्तु नियमों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि खुली खिड़की व दरवाजे की और पीठ करने नहीं बैठना चाहिए. क्योंकि इससे आपकी ऊर्जा बह जाती है और इससे आपके आत्मविश्वास में कमी आती है. आप तनावग्रस्त हो जाते हैं. दरवाजे की ओर पीठ करके बैठने से छल-कपट और धोखेबाजी का शिकार होना पड़ता है. वास्तु दोष को दूर करने के लिए कई तरह के उपकरण का भी इस्तेमाल किया जाता है जिसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें