ग…अोके…पांच साल में नहीं बदली तसवीर पंचायत वाचधुरकी पंचायत का 9जीडब्ल्यूपीएच1-सुरेंद्र चंद्रवंशी की तसवीर 9जीडब्ल्यूपीएच2-रीना देवी की तसवीर 9जीडब्ल्यूपीएच3-इस्लाम अंसारी की तसवीर9जीडब्ल्यूपीएच4-महबूब अंसारी9जीडब्ल्यूपीएच5-बिरझन भुइयां9जीडब्ल्यूपीएच6- धुरकी का पुराना पंचायत भवन धुरकी पंचायत का प्रोफाइल कुल जनसंख्या®60644कुल मतदाता®3925पुरुष मतदाता®2097महिला मतदाता®1828विद्यालयों की स्थिति एक उवि, तीन मवि, तीन प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र®पांच गांव®धुरकी, शक्ति और सिवरीप्रतिनिधि, धुरकी(गढ़वा). धुरकी पंचायत की मुख्य समस्या पानी, बिजली व सड़क की है. पांच साल पहले पंचायत चुनाव के पूर्व यहां जो बुनियादी सुविधाओं का अभाव था, चुनाव के पांच साल बीतने के बाद भी जस का तस बना हुआ है. धुरकी पंचायत के शक्तिगांव का बीवा तथा काशीबथान का सड़क आज तक नहीं बन पाया. इसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. उक्त टोला में 50 परिवार रहते हैं. जहां के बच्चों को विद्यालय आने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. धुरकी के खरसोइया टोला की सड़क भी आज तक नहीं बन पायी है. सरकार व पंचायत से निराश होने के बाद इस टोला के ग्रामीणों ने श्रमदान कर खुद ही सड़क का निर्माण किया है. मात्र एक सड़क बनी : सुरेंद्र चंद्रवंशी शिवरी गांव निवासी सुरेंद्र चंद्रवंशी कहते हैं कि पंचायत चुनाव के पांच साल में विकास के नाम पर उनके गांव में मात्र एक सड़क बनी और एक चापाकल लगाया गया. बाकी कोई काम नहीं हुए हैं. उनके गांव में बिजली की समस्या पांच साल जैसे पहले थी, वैसे आज भी बनी हुई है. अन्य समस्याएं भी यथावत बनी हुई है.सड़क नहीं बनी : बिरझन भुइयां शिवरी गांव निवासी बिरझन भुइयां ने कहा कि उनके गांव से प्रखंड मुख्याल को जोड़ने वाली सड़क आज तक नहीं बनी. इसके कारण प्रखंड मुख्यालय जाने में काफी समस्या होती है. खासकर बरसात के दिनों में परेशानी बढ़ जाती है. विकास का कोई काम नहीं हुआ : रीना देवीपंचायत चुनाव में दूसरे स्थान पर रही रीना देवी से पांच साल में हुए विकास के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद कोई विकास का काम नहीं हुआ है. यदि विकास के नाम पर पंचायत में पैसे आये भी होंगे, तो धरातल पर कुछ देखने को नहीं मिल रहा है. यदि विकास हुए होंगे, तो कागज पर ही हुए होंगे. ग्रामीणों को पंचायत के चुनाव से जो उत्साह जगा था, वह पूरी तरह निराशा में बदल गयी है.अधिकार के हिसाब से काम किया : मुखियाधुरकी के मुखिया महबूब अंसारी ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद सरकार ने मुखिया को कितना अधिकार दिया है, वह सर्वविदित है. लेकिन जितना उन्हें अधिकार मिला, उसके हिसाब से उन्होंने ईमानदारी से काम किया है. उन्होंने अपने कार्यकाल में जलमीनार बनवायी और पाइप लाइन का कार्य पूरा किया. सिंंचाई के लिए 10 बांध, 12 तालाब, छह सड़क, 65 इंदिरा आवास, 52 कूप बनवाया. 476 वृद्धावस्था पेंशनरों का पेंशन शुरू करवाया. साथ ही 100 अन्य पेंशनरों का नाम जोड़वाया. स्वच्छता अभियान के तहत 1300 शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 40 बनकर पूरी तरह तैयार है.
BREAKING NEWS
ग…ओके…पांच साल में नहीं बदली तसवीर
ग…अोके…पांच साल में नहीं बदली तसवीर पंचायत वाचधुरकी पंचायत का 9जीडब्ल्यूपीएच1-सुरेंद्र चंद्रवंशी की तसवीर 9जीडब्ल्यूपीएच2-रीना देवी की तसवीर 9जीडब्ल्यूपीएच3-इस्लाम अंसारी की तसवीर9जीडब्ल्यूपीएच4-महबूब अंसारी9जीडब्ल्यूपीएच5-बिरझन भुइयां9जीडब्ल्यूपीएच6- धुरकी का पुराना पंचायत भवन धुरकी पंचायत का प्रोफाइल कुल जनसंख्या®60644कुल मतदाता®3925पुरुष मतदाता®2097महिला मतदाता®1828विद्यालयों की स्थिति एक उवि, तीन मवि, तीन प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र®पांच गांव®धुरकी, शक्ति और सिवरीप्रतिनिधि, धुरकी(गढ़वा). धुरकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement