झारखंड में 22 नवंबर से पंचायत चुनावस्लग : राज्य निर्वाचन आयोग ने की घोषणा, आचार संहिता लागू- चार चरणाें में 22, 28 नवंबर, पांच व 12 दिसंबर काे हाेगा मतदान- ज्यादातर जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न होंगे- कोडरमा और जामताड़ा में दाे चरणाें में ही कराये जायेंगे चुनाव – हर एक मतदाता कुल चार वाेट डालेगा- वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के लिए अलग-अलग बैलेट पेपर- छह, 13 आैर 19 दिसंबर काे हाेगी मतगणनावरीय संवाददाता, रांची राज्य निर्वाचन आयोग ने झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है. पूरे राज्य में चार चरणों में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. पहले चरण के लिए 22 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 28 नवंबर, तीसरे चरण के लिए पांच दिसंबर और चाैथे 12 दिसंबर को चौथे चरण के मतदान संपन्न कराये जायेंगे. छह, 13 व 19 दिसंबर काे मतगणना हाेगी. पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 23 अक्तूबर काे पहले चरण की अधिसूचना के साथ शुरू हाे जायेगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत ने गुरुवार काे गृह सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी डीके पांडेय, पंचायती राज सचिव प्रवीण शंकर, आइजी ऑपरेशन एसएन प्रधान समेत कई वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हाे गयी है.ज्यादातर जिलों में चार चरणों में होगा चुनावराज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि विधानसभा चुनाव में प्रयुक्त मतदाता सूची के आधार पर ही राज्य में पंचायत चुनाव कराये जा रहे हैं. यह चुनाव दलगत नहीं होगा. चुनाव कार्य में किसी राजनीतिक दल की संलिप्तता पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. चुनाव की पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक राज्य के ज्यादातर जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न होंगे. सबसे कम दाे चरणों में केवल कोडरमा और जामताड़ा में ही चुनाव होंगे. शेष जिलों में तीन या चार चरणों में चुनाव कराये जायेंगे.शहरी क्षेत्र में आचार संहिता लागू नहीं श्री बसंत ने कहा : पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गयी है. अब चुनाव अवधि तक ग्रामीण क्षेत्रों में नयी योजनाओं की घोषणा या शिलान्यास नहीं किया जायेगा. चालू योजनाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. राज्य के शहरी निकाय क्षेत्र आचार संहिता से बाहर रहेंगे. केंद्र व राज्य सरकार की नयी-पुरानी योजनाओं पर भी आचार संहिता का कोई असर नहीं पड़ेगा.बैलेट पेपर पर चुनाव, नहीं होगा नोटा का ऑप्शनराज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया : पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से संपन्न होगा. एक मतदाता वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिये चार वोट डालेगा. सभी पदों के लिये अलग-अलग रंगों का बैलेट पेपर होगा. श्री बसंत ने बताया कि निर्धारित नियमों के मुताबिक बैलेट पेपर पर नोटा का ऑब्शन नहीं होगा. मतदाताओं को बैलेट पेपर पर इनमें से कोई नहीं का विकल्प नहीं मिलेगा. घाेषित चुनाव कार्यक्रम ®पहला चरण ® द्वितीय चरण ® तृतीय चरण ® चाैथा चरणचुनाव की अधिसूचना ® 23 अक्तूबर ® 29 अक्तूबर ® 05 नवंबर®12 नवंबरनामांकन की अंतिम तिथि ® 30 अक्तूबर ® 05 नवंबर ® 12 नवंबर® 20 नवंबरस्क्रूटनी ® 31 अक्तूबर से 02 नवंबर ® 06 नवंबर से 09 नवंबर ® 14 नवंबर से 16 नवंबर ® 21 नवंबर से 23 नवंबरनाम वापसी की अंतिम तिथि ® 03 नवंबर व 04 नवंबर ® 10 नवंबर से 12 नवंबर ® 18 नवंबर से 19 नवंबर ® 24 से 26 नवंबरचुनाव चिह्न आवंटन ® 05 नवंबर ® 14 नवंबर ® 20 नवंबर ® 27 नवंबरमतदान की तिथि ® 22 नवंबर ® 28 नवंबर ® 05 दिसंबर ® 12 दिसंबरमतगणना की तारीख ® 06 दिसंबर ® 06 दिसंबर ® 13 दिसंबर ® 19 दिसंबरत्रिस्तरीय होगा पंचायत चुनाव जिले : 24प्रखंड : 263ग्राम पंचायत : 4402 पदवार्ड सदस्य : 54330 पदमुखिया : 4402 पदपंचायत समिति सदस्य : 5423 पदजिला परिषद सदस्य : 545 पदमतदाताओं की संख्या : 1,72,47,830मतदान केंद्रों की संख्या : 54298मतदान भवनों की संख्या : 34497
BREAKING NEWS
झारखंड में 22 नवंबर से पंचायत चुनाव
झारखंड में 22 नवंबर से पंचायत चुनावस्लग : राज्य निर्वाचन आयोग ने की घोषणा, आचार संहिता लागू- चार चरणाें में 22, 28 नवंबर, पांच व 12 दिसंबर काे हाेगा मतदान- ज्यादातर जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न होंगे- कोडरमा और जामताड़ा में दाे चरणाें में ही कराये जायेंगे चुनाव – हर एक मतदाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement