28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी सुविधाओं से वंचित है भितिहारी का मझली घाट

बुनियादी सुविधाओं से वंचित है भितिहारी का मझली घाटन सड़क, ना ही स्कूल और न ही पेयजल की कोई व्यवस्थाफोटो: कैप्सन– विधायक प्रतिनिधि को कुआं दिखाते ग्रामीण प्रतिनिधि, बिश्रामपर (पलामू).ऊंटारी रोड प्रखंड अंतर्गत जोगा पंचायत के भितिहारी गांव का मझली टोला आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. हरिजन बाहुल्य इस टोले पर जाने के […]

बुनियादी सुविधाओं से वंचित है भितिहारी का मझली घाटन सड़क, ना ही स्कूल और न ही पेयजल की कोई व्यवस्थाफोटो: कैप्सन– विधायक प्रतिनिधि को कुआं दिखाते ग्रामीण प्रतिनिधि, बिश्रामपर (पलामू).ऊंटारी रोड प्रखंड अंतर्गत जोगा पंचायत के भितिहारी गांव का मझली टोला आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. हरिजन बाहुल्य इस टोले पर जाने के लिए न तो कोई सड़क है. बच्चों को पढ़ाने के लिए न तो स्कूल है, न ही स्वास्थ्य सुविधा और न ही पेयजल की कोई व्यवस्था. 400 जनसंख्या वाले इस टोले पर आने–जाने का एकमात्र साधन पगडंडी है. जो बरसात के दिनों में कीचड़ से सन जाता है, जिसके चलते इस टोले का संपर्क बाकी दुनिया से टूट जाता है. इस टोले पर कोई स्कूल भी नहीं है. यहां के बच्चे दो किमी दूर रेलवे लाइन क्रॉस कर भितिहारी स्कूल में जाते हैं. इस गांव में कोई भी चापानल नही है. यहां के लोग आज भी कुएं के पानी से अपनी प्यास बुझाते हैं. 400 की आबादी एक ही कुएं पर पेयजल के लिए निर्भर है. इस गांव में किसी की तबियत अगर खराब होती है, तो चारपाई पर लाद कर जैसे–तैसे इलाज के लिए 20 किमी दूर बिश्रामपुर जाना पड़ता है. ग्रामीण जनेश्वर राम ने बताया कि सरकार की उपेक्षा के कारण हम सब नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. मोती राम ने कहा कि आज भी हम सब आदम युग में जी रहे हैं. कोई अधिकारी और ना ही कोई जनप्रतिनिधि सुधि लेने आज तक आया है. महेंद्र राम की माने तो मझली टोला के लोगों की आस सबसे टूट गयी है. भगवान भरोसे जीवन बिताया जा रहा है. बुनियादी सुविधाएं होंगी बहाल : मनोज सिंह उंटारी रोड प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह आज अपने समर्थकों के साथ मझली घाट पहुंचे. ग्रामीणों से मिले. उनकी समस्याएं सुनी. सामाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा भी दिलाया. ग्रमीणों ने श्री सिंह के समक्ष अपनी व्यथा रखी. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मनोज सिंह ने कहा कि गांव में सभी बुनियादी सुविधाएं तत्काल बहाल करायी जायेगी. स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को गांव की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा. इसके अलावा उपायुक्त से मिलकर गांव की बदहाली के बारे में बताया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें