19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मी और सिपाही बहाली का तैयारी करायेगा सीसीएल (फोटो : अमित दास)

आर्मी और सिपाही बहाली का तैयारी करायेगा सीसीएल (फोटो : अमित दास) टंडवा, पिपरवार व रांची में लगेगा कैम्प चतरा व रांची के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सीसीएल प्रबंधन की बैठकवरीय संवाददाता, रांची सीसीएल प्रबंधन अपने खनन क्षेत्र के युवाओं को आर्मी और सिपाही बहाली के लिए तैयार करेगा. इसके लिए टंडवा, पिपरवार और रांची […]

आर्मी और सिपाही बहाली का तैयारी करायेगा सीसीएल (फोटो : अमित दास) टंडवा, पिपरवार व रांची में लगेगा कैम्प चतरा व रांची के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सीसीएल प्रबंधन की बैठकवरीय संवाददाता, रांची सीसीएल प्रबंधन अपने खनन क्षेत्र के युवाओं को आर्मी और सिपाही बहाली के लिए तैयार करेगा. इसके लिए टंडवा, पिपरवार और रांची में कैम्प लगाया जायेगा. टंडवा और पिपरवार कैंप के प्रशिक्षण में शामिल होनेवाले युवकों का आवेदन दोनों एरिया के जीएम के पास जमा होगा. रांची में आवेदन जमा करने की जिम्मेदारी पर्यावरण विभाग के हेड आलोक कुमार को दी गयी है. प्रशिक्षण कार्यक्रम को कोआॅर्डिनेट करने की जिम्मेदारी विक्रांत मल्हार को दी गयी है. सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने यह जानकारी शनिवार को मुख्यालय में चतरा और रांची के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक में दी. इसमें विक्रांत मल्हार ने बताया कि साढ़े 17 से 22 साल तक के युवक प्रशिक्षण में हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए कम से कम आठवीं पास होना जरूरी है. बैठक में सीसीएल के निदेशक वित्त डीके घोष, निदेशक तकनीकी आरके तिवारी, निदेशक कार्मिक आरएस महापात्रा, पिपरवार के जीएम चरण सिंह तथा मगध के जीएम आरके ठाकुर के अतिरिक्त सभी विभागों के प्रमुख भी मौजूद थे. खेल अकादमी के लिए चयन इसी माह सीएमडी गोपाल सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों व फुटबॉल टीम के कप्तानों को बताया कि इसी माह से होटवार स्थित खेलगांव के लिए प्रशिक्षु चयन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसमें सीसीएल को कुल 350 बच्चों का चयन करना है. कुल 15 खेलों के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. इन बच्चों के रहने व खाने की व्यवस्था सीसीएल को करनी है. जब तक स्पोर्ट्स अकादमी का अपना स्कूल शुरू नहीं होता, तब तक राजधानी के किसी स्कूल में एडमिशन कराया जायेगा. 12वीं के बाद खेल यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराया जायेगा. इसमें नौ से 13 साल के बच्चों का चयन किया जायेगा. चयन की प्रक्रिया रांची, चतरा, लातेहार, रामगढ़, बोकारो और धनबाद में होगी. जनप्रतिनिधियों ने सुनायी समस्या सीसीएल प्रबंधन के सामने चतरा, पिपरवार व अन्य इलाकों से आये जनप्रतिनिधियों ने खुल कर अपनी बात रखी. जिला परिषद सदस्य और पंचायतों के प्रमुखों ने कहा कि पहली बार सीएमडी ने हमलोगों की बात सुनने का निर्णय लिया है. यह सराहनीय प्रयास है. क्षेत्र में अधिकारी बात नहीं सुनते हैं. मगध-आम्रपाली के आसपास के गांवों में आज भी जन सुविधाओं का अभाव है. मगध में तो खनन का काम भी जेनरेटर से हो रहा है. ऐसी कंपनी आसपास के गांव में बिजली कैसे देगी. खनन से गांव में बीमारी हो रही है. जिनकी जमीन चली गयी है, उनका जाति प्रमाण पत्र भी नहीं बन रहा है. जन प्रतिनिधियों ने जीउतिया मेला को सीसीएल को गोद लेने का आग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें