पंचायत चुनाव : ग्रास रूट पर पकड़ बनाने की तैयारी में दलवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड में नवंबर-दिसंबर में होनेवाले पंचायत चुनाव में भले ही दलीय आधार पर लड़ाई नहीं होगी, लेकिन राजनीतिक दलों ने इसे गंभीरता से लिया है. इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है. भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य क्षेत्रीय दल इस चुनाव के बहाने (ग्रास रूट) जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ बनाने की जुगत में हैं. इसके लिए राजनीतिक दल अंदरुनी तौर पर तैयारी कर रहे हैं. चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल भाजपा में गतिविधियां तेज हो गयी है. एक ओर जहां राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारियों में जुटा है. वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दल अपने संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर होगा, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक दल अधिक से अधिक सीट पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इसको लेकर जल्द ही भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी. इस बार भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित नहीं की जायेगी़ पिछले दिनों हुए मेयर चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने पर पार्टी की फजीहत हुई थी. निर्वाचन आयोग से नोटिस मिलने के बाद पार्टी की ओर से इस पर सफाई भी दी गयी थी. झामुमो और कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर अपनी पैठ बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा है. लोजपा ने इसको लेकर पांच सदस्यीय कमेटी भी बनायी है. पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद राजनीतिक दलों में और हलचल बढ़ेगी.
पंचायत चुनाव : ग्रास रूट पर पकड़ बनाने की तैयारी में दल
पंचायत चुनाव : ग्रास रूट पर पकड़ बनाने की तैयारी में दलवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड में नवंबर-दिसंबर में होनेवाले पंचायत चुनाव में भले ही दलीय आधार पर लड़ाई नहीं होगी, लेकिन राजनीतिक दलों ने इसे गंभीरता से लिया है. इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है. भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य क्षेत्रीय दल इस चुनाव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement