18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन बेबी और सैमसन के शतक से केरल को बढ़त

सचिन बेबी और सैमसन के शतक से केरल को बढ़त एजेंसियां, श्रीनगरसचिन बेबी और संजू सैमसन के शतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की शतकीय साझेदारी की बदौलत केरल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार को यहां जम्मू-कश्मीर के खिलाफ महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. केरल की टीम शनिवार को दो […]

सचिन बेबी और सैमसन के शतक से केरल को बढ़त एजेंसियां, श्रीनगरसचिन बेबी और संजू सैमसन के शतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की शतकीय साझेदारी की बदौलत केरल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार को यहां जम्मू-कश्मीर के खिलाफ महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. केरल की टीम शनिवार को दो विकेट पर 158 से आगे खेलने उतरी और जल्द ही रोहन प्रेम (69) का विकेट गंवा दिया, जो अपने कल के स्कोर में दो ही रन जोड़ पाये. सचिन बेबी (151) और सैमसन (101) ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 177 रन जोड़ कर केरल को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभायी. इन दोनों की उम्दा पारियों की बदौलत केरल ने दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 485 रन बनाये. जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 330 रन बनाये थे. केरल को अब 155 रन की बढत हासिल है. सचिन बेबी ने अपने दूसरे प्रथम श्रेणी शतक के दौरान 310 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का मारा. छठा प्रथम श्रेणी शतक जड़नेवाले सैमसन ने 171 गेंद की अपनी पारी में 16 चौके मारे. दिन का खेल खत्म होने पर अहमद फरजीन 17, जबकि एमडी निधीश 11 रन बना कर खेल रहे थे. जम्मू-कश्मीर की ओर से राम दयाल ने 79 रन देकर तीन, जबकि मोहम्मद मुदासिर और परवेज रसूल ने दो-दो विकेट चटकाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें