Advertisement
क्या जनमुद्दों की राजनीति संत-महात्मा करेंगे?
भाजपा नेता ज्योतिरिश्वर सिंह ने उठाये सवाल पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी को लिखा पत्र मेदिनीनगर : राजसूय यज्ञ को लेकर पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी व पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के बीच जो पत्राचार का दौर जारी है, उस पर भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योतिरिश्वर सिंह ने आश्चर्य व्यक्त किया है. प्रदेश उपाध्यक्ष […]
भाजपा नेता ज्योतिरिश्वर सिंह ने उठाये सवाल
पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी को लिखा पत्र
मेदिनीनगर : राजसूय यज्ञ को लेकर पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी व पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के बीच जो पत्राचार का दौर जारी है, उस पर भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योतिरिश्वर सिंह ने आश्चर्य व्यक्त किया है.
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह ने पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को पत्र लिख कर कहा है कि सवाल उठाया है कि यदि पलामू जैसे पिछड़े इलाके के राजनेता यज्ञ कराने का काम करने लगें तो जनमुद्दों की राजनीति क्या संत महात्मा करेंगे? पत्र में श्री सिंह ने कहा है कि यदि आप(श्री त्रिपाठी) अन्यथा न लें तो यह कहना चाहूंगा कि चर्चा में रहने के लिए यह बाईपास तरीका है. असल में यह राजनीति का डायवर्सन है.
पलामू में समस्याओं की कमी नहीं है. मुद्दे भी बहुत हैं, मुझे तब आपार खुशी होगी, जब इतनी उर्जा समस्याओं को उठाने में खर्च करेंगे. राजसूय यज्ञ कराने का काम संत महात्माओं पर छोड़ देना ही बेहतर होगा. प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा है कि पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी ने राजसूय यज्ञ पर आपसे मार्गदर्शन मांगा, आपने भी जवाब दिया. पर दोनों के सवालों का जवाब का अंदाज दाशर्निक है. जहां तक मेरी राय है दर्शन ने विश्व की व्याख्या की है. समस्याओं का यर्थाथ हल नहीं निकाला है. समस्याओं का हाल निकालने का काम लोकतंत्र में राजनीति करती है. पर आप दोनों (श्री नामधारी व श्री त्रिपाठी) तमाम समस्याओं के यर्थाथ से मुहं मोड़ कर दर्शन के भुलभुलैया में उलझ गये हैं.
माना कि श्री नामधारी विद्वान राजनेता है, पर ऐसी विद्वता से जनता का क्या लेना-देना जिसमें जनता की चर्चा कम और अपने ज्ञान की चर्चा ज्यादा हो. उन्होंने पत्र के माध्यम से दोनों से आग्रह किया है कि पलामू की जनता का मार्गदर्शन तमाम यर्थाथपरक समस्याओं से जूझने में कीजिये,तभी पलामू की जनता का भला होगा. लाखों रुपये जुटा कर कोई बड़ा रचनात्मक व ठोस काम कीजिये, ताकि पीढ़ियां याद करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement