10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जन भर जायरीन हज के लिए रवाना

हैदरनगर (पलामू) : हैदरनगर व हुसैनाबाद प्रखंड के भाई बिगहा पछियारी जपला, लंबी गली व राजटोली समेत विभिन्न गांवों से दर्जन भर हज यात्री इंटरसिटी एक्सप्रेस व निजी वाहन से हज के लिए रवाना हुए. उन्हें हैदरनगर व जपला रेलवे स्टेशन पर विदा करने सैकड़ों लोग जुलूस की शक्ल में पहुंचे. हज के लिए रवाना […]

हैदरनगर (पलामू) : हैदरनगर व हुसैनाबाद प्रखंड के भाई बिगहा पछियारी जपला, लंबी गली व राजटोली समेत विभिन्न गांवों से दर्जन भर हज यात्री इंटरसिटी एक्सप्रेस व निजी वाहन से हज के लिए रवाना हुए. उन्हें हैदरनगर व जपला रेलवे स्टेशन पर विदा करने सैकड़ों लोग जुलूस की शक्ल में पहुंचे.

हज के लिए रवाना होनेवालों में भाई बिगहा के जसमुद्दीन खां व उनकी पत्नी माजदा बीबी, इसरार खां व उनकी पत्नी तयबा खातून, नईम हव्वारी, पछियारी जपला के शेख बदरुद्दीन व उनकी पत्नी रुकसाना परवीन, अखतरी बेगम व अमीना बेगम के अलावा सैयद इम्तेयाज हुसैन व उनकी पत्नी मुन्नी बेगम शामिल हैं. सभी रांची में हज हाउस में रुकने के बाद 17 सितंबर को जेद्दा के लिए हवाई जहाज से रवाना होंगे.

आजमीने हज को रेलवे स्टेशन हैदरनगर के स्टेशन मास्टर मो मजहर अली ने बैठने की अलग से व्यवस्था की. पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव व जेएमएम नेता सैयद एजाज हुसैन ने फूल माला देकर विदा किया.

विदा करने पहुंचने वाले अन्य लोगों में हाजी शेख मशीरुल हक, डॉ एजाज आलम, हाफिज सलाहुद्दीन अयुबी, उजाला खां, मो तनवीर, जावेद अहमद, फसिहुद्दीन खां, बशीर शेख, मोहिउद्दीन अंसारी, आबिद हुसैन, नौशाद अख्तर, खुशतर शेख, धर्मदेव राम समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें