हैदरनगर (पलामू) : हैदरनगर बाजार के दवा व्यवसायी से नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के नाम पर लगातार फोन कर छह लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है. व्यवसायी के मोबाइल (नंबर 9852983055) पर छह बार फोन कर पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है.
अंतिम कॉल शुक्रवार को एक बजे के आसपास आया था. उसने शाम तक हर हाल में पैसा देने की बात कही है. व्यवसायी ने बताया कि उसे धमकी भरा पत्र भी मिला है. गुरुवार को दुकान खोलते ही गेट के पास ईंट से दबा एक पत्र मिला.
थाने में दिया आवेदन : व्यवसायी ने इस संबंध में हैदरनगर थाना में आवेदन दिया है. थाना प्रभारी भिखारी राम ने बताया कि इस संबंध में छानबीन की जा रही है. फोन पर बार-बार मिल रही धमकी से व्यवसायी व उसके परिवार के लोग दहशत में हैं. व्यवसायी ने बताया कि पिता की हत्या के बाद वह किसी तरह अपना व्यवसाय चलाता है. कर्ज लेकर तीन बहनों की शादी की.