मेदिनीनगर : शहर की मुख्य सड़क पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था हो, इस उद्देश्य से 50 लाख रुपये की लागत से 100 एलक्ष्डी लाइट लगायी गयी थी. कचहरी परिसर से लेकर छहमुहान, शहीद भगत सिंह चौक, साहित्य समाज चौक होते हुए दुर्गा गैरेज तक नगर पर्षद द्वारा कुछ माह पहले ही यह लाइट लगायी गयी है.
मगर शाम ढलते ही इस मुख्य सड़क पर अंधेरा छा जाता है. बिजली रहने पर भी यह लाइट नहीं जलती,जबकि कहीं कहीं वेपर लाइट का प्रकाश दिखायी पड़ता है. भाजपा नेता विजयानंद पाठक ने कहा कि प्रकाश नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी होती है.
खासकर वैसे लोग जो ट्रेन या बस से उतर कर अपने घर जाते हैं, उन्हें लूट व छिनतई का भय रहता है. श्री पाठक ने कहा कि कचहरी चौक से रेलवे स्टेशन रोड में भी अंधेरा रहता है. इसका लाभ उठा कर असामाजिक तत्व लोगों को परेशान करते हैं. चोर-उचक्के अंधेरा का लाभ उठा कर लूट- छिनतई में कामयाब होते हैं. पिछले एक माह से इस तरह की घटना में वृद्धि हुई है. श्री पाठक ने कहा कि एलक्ष्डी लाइट बनवाने के लिए नगर पर्षद उपाध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी को कई बार सूचना दी गयी.
मगर अभी तक इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी है. खास कर साहित्य समाज चौक से दुर्गा गैरेज तक की एलक्ष्डी लाइट पूरी तरह खराब हो गयी है. यह जांच का विषय है कि 50 लाख रुपये की लागत से जो एलक्ष्डी लाइट लगायी गयी है, उसकी गुणवत्ता क्या है. श्री पाठक ने इस मामले उपायुक्त से पहल की मांग की है.