मेदिनीनगर : शहर के सभी पूजा पंडालों में पूजा समिति के एक सदस्य को पलामू पुलिस द्वारा टी शर्ट व परिचय पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. यह पहल सामुदायिक पुलिसिंग के तहत की जायेगी.
टी शर्ट व परिचय पत्र उपलब्ध कराने के पीछे उद्देश्य यह है कि लगे कि यह पुलिस द्वारा दी गयी जिम्मेवारी है, जिसका वह निर्वहन करें. इससे एक बेहतर संदेश भी जायेगा. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने निर्देश भी जारी किया है. मंगलवार को आहूत बैठक में एसपी श्री सिंह ने थाना प्रभारियों को कहा कि पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक कर वैसे सदस्य का नाम पता करें, जो इस तरह की जिम्मेवारी सक्रियता के साथ निभाये.
साथ ही दशहरा व बकरीद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसे लेकर सभी को सक्रियता के साथ काम करने को कहा गया. उन्होंने बताया कि सभी पूजा–पंडालों में सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी. सिविल ड्रेस में भी पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. पर्व के मद्देनजर पलामू को 200 होमगार्ड उपलब्ध कराये गये हैं.
बैठक में एसपी ने कहा कि पूर्व में जिन इलाकों में तनाव की स्थिति रही है, उन इलाकों में विशेष चौकसी रखी जाये. थानेदारों को कहा गया कि शांति समिति की बैठक करें. साथ ही सुदूरवर्ती इलाकों के मुखिया के साथ भी अलग से बैठक करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक इंद्रासन चौधरी, पीके मिश्र, थाना प्रभारी मनोज ठाकुर, राजेश मंडल, एसएन साहू, शैलेंद्र सिंह, नवल प्रभात तिग्गा आदि मौजूद थे.