छतरपुर (पलामू). छतरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानी घाटी के बटाने मोड के समीप अपराधियों ने गोसांइडीह निवासी इंद्रजीत यादव से बाइक छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसे लक्ष्य कर अपराधियों ने गोली चलायी, लेकिन इंद्रजीत यादव ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधी को धक्का दे दिया, जिससे गोली उसके सीने में न लग कर बांह को छूते निकल गयी.
इस घटना में इंद्रजीत मामूली रूप से घायल हुआ है. इस दौरान अपराधियों ने उसका मोबाइल छीन लिया, लेकिन बाइक छीनने में असफल रहे. गोली का लक्ष्य चूकने के बाद इंद्रजीत तेज गति से अपनी बाइक के साथ फरार हो गया और इसकी सूचना पुलिस को दी. इंद्रजीत यादव ने बताया कि वह अपना नामांकन कराने के लिए गुलाबचंद इंटर कॉलेज गया था. वहां से नामांकन के बाद लौट रहा था, तभी हथियार का भय दिखा कर सुल्तानी घाटी के बटाने मोड़ के समीप अपराधियों ने उसकी बाइक को रोकी और बाइक छीनने लगे. जिसके बाद उसने दिलेरी दिखाते हुए अपनी जान व बाइक को छीनने से बचाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.