पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने किशुनपुर का दौरा कियाफोटो-12 डालपीएच- 4 व 5कैप्सन-निरीक्षण करते पूर्व मंत्रीपाटन(पलामू). सांसद आदर्श ग्राम के तहत चयनित पाटन के किशुनपुर के विकास पर राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने सवाल खड़ा किया है. रविवार को पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी किशुनपुर पंचायत का दौरा किया. गांव का हाल देखा, पाया कि नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है, आमलोगों को परेशानी हो रही है. बिजली की स्थिति लचर है, स्वास्थ्य व्यवस्था का वही हाल है, समय पर विद्यालय नहीं चल रहे हैं. विद्यालय के जो भवन जर्जर हैं, उसके मरम्मत का प्रयास नहीं हुआ. यह देख कर पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने सवाल उठाया कि आदर्श का पैमाना यही है, यदि भाजपा के लोगों के नजर में यही विकास की आदर्श स्थिति है तो विकास क्या होगा, इसे समझा जा सकता है. गांव का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें जो सूचना है, उसके मुताबिक आदर्श गांव के सर्वे पर 87 लाख रुपये खर्च हुए हैं. इस खर्च पर सवाल खड़े किये. कहा कि जब सरकारी संसाधन मौजूद है, तो निजी संस्थानों को सर्वे के नाम पर पैसा देने का औचित्य क्या है. इस सवाल को लेकर वह सरकार को पत्र लिखेंगे. मौके पर बलराम उपाध्याय, विकास साव, प्रदीप कश्यप, विकास, मुकेश प्रसाद, कैसर जावेद, मीडिया प्रभारी नवीन तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आदर्श ग्राम में आदर्श जैसा कुछ भी नहीं(फोटो)
पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने किशुनपुर का दौरा कियाफोटो-12 डालपीएच- 4 व 5कैप्सन-निरीक्षण करते पूर्व मंत्रीपाटन(पलामू). सांसद आदर्श ग्राम के तहत चयनित पाटन के किशुनपुर के विकास पर राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने सवाल खड़ा किया है. रविवार को पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी किशुनपुर पंचायत का दौरा किया. गांव का हाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement