फोटो- सैकत नेट से कैप्सन-लांचिंग करते आनंद मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर व अन्यप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. बुधवार को महिंद्रा के पिकअप वैन जीतो की लांचिंग हुई. इसे लेकर नावाटोली में स्थित आनंद मोटर्स शोरूम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर आनंद मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर आकर्ष आनंद ने बताया कि जीतो वैन पलामू के लिए उपयुक्त है. इसमें वाटर कुल इंजन है. 38 किलोमीटर की माइलेज है. मोटरसाइकिल में आने वाले खर्च पर इस वैन को चलाया जा सकता है. मालवाहक के रूप में यह गाड़ी काफी उपयोगी और पलामू के हिसाब से उपयुक्त है. जीरो प्रतिशत पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है. 40 हजार के डाउन पेमेंट पर इस वाहन के फाइनेंस की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आनंद ने बताया कि पलामू के लोगों को बेहतर सुविधा मिले, वाहन के व्यवसाय से जुड़ कर लोग अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करें, इस बात को ध्यान में रख कर निरंतर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बुधवार से ही मेदिनीनगर में महिंद्रा फाइनेंस का स्मार्ट ब्रांच खुल गया है. अब लोगों को फाइनेंस में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. बल्कि ऑन स्पॉट फाइनेंस की सुविधा भी मिलेगी. उन्होंने बताया कि संभवत: मेदिनीनगर पूरे झारखंड में पहला ऐसा शहर है, जहां महिंद्रा फाइनेंस द्वारा स्मार्ट ब्रांच खोली गयी है. इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा. मौके पर आनंद मोटर्स के एमडी आनंद शंकर,कंपनी के रिजनल मैनेजर मनोज सिन्हा,प्रमोद श्रीवास्तव,अगस्त तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पिकअप वैन की लांचिंग, महिंद्रा फाइनेंस की शाखा भी खुली
फोटो- सैकत नेट से कैप्सन-लांचिंग करते आनंद मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर व अन्यप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. बुधवार को महिंद्रा के पिकअप वैन जीतो की लांचिंग हुई. इसे लेकर नावाटोली में स्थित आनंद मोटर्स शोरूम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर आनंद मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर आकर्ष आनंद ने बताया कि जीतो वैन पलामू के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement