28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के बाद भी नही होती है कार्रवाई : अभाविप

प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य गौतम पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि+2 आर के उवि हैदरनगर व +2 बालिका उवि हुसैनाबाद में छात्र/छात्राओं से नामांकन के फार्म के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. पूर्व में भी उक्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा अवैध वसूली […]

प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य गौतम पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि+2 आर के उवि हैदरनगर व +2 बालिका उवि हुसैनाबाद में छात्र/छात्राओं से नामांकन के फार्म के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. पूर्व में भी उक्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा अवैध वसूली की गयी थी . जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने काफी विरोध किया था. विरोध के बाद पलामू डीइओ द्वारा 27 जनवरी 2015 को इंटर में प्रवेश पत्र के नाम पर +2 बालिका उवि के प्रभारी प्रधानाध्यापक व हैदरनगर के प्रभारी प्राचार्य द्वारा अवैध वसूली होने की जांच की थी. जांच के बाद डीइओ ने स्वयं इसकी पुष्टि करते हुए राशि लौटाने का निर्देश दिया था. लेकिन आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने से इन लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. नामांकन फार्म में पैसे लेने के बात भी सही मानी जा रही है. गौतम पटेल ने कहा है कि अगर अवैध वसूली की पैसा वापस नहीं किया गया, तो अभाविप जोरदार आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेगी. इसकी सारी जवाबदेही जिला शिक्षा ि२वभाग की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें