दो दिन में मांग पूरी नहीं होने पर रोड जाम की चेतावनीप्रतिनिधि, बेतलाबंदरों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को बेतला रेंजर कार्यालय का घेराव किया. नेतृत्व समाजसेवी आफताब अंसारी ने किया. ग्रामीणों की शिकायत थी कि बेतला नेशनल पार्क के बंदरों ने उनका जीना मुहाल कर रखा है. घर के खपड़े को बंदर बरबाद कर रहे हैं, जिससे बरसात में काफी परेशानी हो रही है. बंदर घरों में घुस कर खाने-पीने की चीजों को ले भाग रहे हैं. बच्चों व औरतों को काट कर घायल भी कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत कई बार वन विभाग से की गयी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी है. बेतला ही नहीं, बल्कि कुटमू, सरईडीह, पोखरी, कोलपुरवा, डोरामी, मुडू के ग्रामीण भी बंदरों के उत्पात से परेशान हैं. ग्रामीणों ने इस बाबत रेंजर कार्यालय के सहायक जनेश्वर दुबे को आवेदन सौंपा. जिसमें कहा गया है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो दो दिन के बाद रोड जाम किया जायेगा. मौके पर सिराजुल अंसारी, मनव्वर अंसारी, टाइगर, अयूब, अमानुल्लाह, मुख्तार, शमीम सहित कई लोग मौजूद थे.
बंदरों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने रेंजर कार्यालय घेरा
दो दिन में मांग पूरी नहीं होने पर रोड जाम की चेतावनीप्रतिनिधि, बेतलाबंदरों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को बेतला रेंजर कार्यालय का घेराव किया. नेतृत्व समाजसेवी आफताब अंसारी ने किया. ग्रामीणों की शिकायत थी कि बेतला नेशनल पार्क के बंदरों ने उनका जीना मुहाल कर रखा है. घर के खपड़े को बंदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement