नगर पर्षद विश्रामपुरफोटो-30 डालपीएच-15कैप्सन-नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र देते पदाधिकारीमेदिनीनगर. विश्रामपुर नगर पर्षद के उपाध्यक्ष पद का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच डीआरडीए के सभाकक्ष में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गयी. निर्वाची पदाधिकारी एडीएम लालचंद डाडेल ने निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में चुनाव संपन्न कराया. करीब दोपहर 12 बजे से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. उपाध्यक्ष पद के लिए वार्ड पार्षद अनिल कुमार पांडेय, संजय बैठा, सुनील चौधरी व दिनेश शुक्ला ने नामांकन का परचा दाखिल किया. अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र की जांच की गयी. इसके बाद नाम वापसी के लिए समय दिया गया. निर्धारित समय पूरा होने के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. विश्रामपुर नगर पर्षद के पार्षदों ने उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान किया. मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना शुरू हुआ. वार्ड पार्षद अनिल कुमार पांडेय उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. श्री पांडेय को सात, संजय बैठा को पांच, सुनील चौधरी को पांच व दिनेश शुक्ला को तीन मत मिले. निर्वाची पदाधिकारी एडीएम लालचंद डाडेल ने नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष श्री पांडेय को प्रमाण पत्र दिया. उपाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि विश्रामपुर नगर पर्षद क्षेत्र में विकास की गति को तेज करना उनकी प्राथमिकता है. अध्यक्ष व पार्षदों के सहयोग से क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी.
BREAKING NEWS
2…अनिल पांडेय उपाध्यक्ष चुने गये
नगर पर्षद विश्रामपुरफोटो-30 डालपीएच-15कैप्सन-नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र देते पदाधिकारीमेदिनीनगर. विश्रामपुर नगर पर्षद के उपाध्यक्ष पद का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच डीआरडीए के सभाकक्ष में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गयी. निर्वाची पदाधिकारी एडीएम लालचंद डाडेल ने निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में चुनाव संपन्न कराया. करीब दोपहर 12 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement