चैनपुर (पलामू). चैनपुर के सोनार मुहल्ला के विनय प्रसाद के 11 माह के बच्चे की रविवार को मौत हो गयी. उसके घर में मातम का माहौल था. बच्चे की मौत के बाद उसे दफनाने घर के लोग श्मशान घाट ले गये थे. इसी बीच लातेहार जिला के बरवाडीह थाना क्षेत्र का एक ओझा वहां आया और मृत बच्चे को जिंदा करने का दावा किया.
इतना सुनने के बाद मृत बच्चे की मां दौड़ कर वहां गयी, जहां उसके बच्चे के शव को दफनाया जा रहा था. लोगों के लाख मना करने के बाद भी वह बच्चे को लेकर वहां से घर चली आयी. कहा जाता है कि ओझा ने 50 हजार रुपये की मांग की थी. अंधविश्वास में पड़ कर लोगों ने हामी भर दी थी. जब वहां भीड़ बढ़ी और ओझा का सच सामने आने लगा, तो उसने वहां से भागना ही मुनासिब समझा. वह वहां से किसी तरह भाग गया. उसके बाद फिर से लोग बच्चे को दफनाने ले गये.