हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के खिलाफ शुक्रवार को प्रखंड की महुअरी पंचायत के रोजगार सेवक शंभु तिवारी ने हुसैनाबाद थाना प्राथमिकी दर्ज कराया है. विधायक पर सरकारी योजना का अभिलेख छीनने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है.
मामले में विधायक के अलावा मुखिया जीतेंद्र पासवान और लालधन ठाकुर को भी आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में रोजगार सेवक ने बताया है कि वह छह जून को पंचायत सचिवालय से अभिलेख लेकर प्रखंड कार्यालय जा रहे थे. इसी क्रम में महुअरी पंचायत के मुखिया पति लालधन ठाकुर ने अभिलेख छीन कर मुखिया जीतेंद्र पासवान को दे दिया. आरोप है कि उस अभिलेख को विधायक ने अपने पास रख लिया. इन तीनों ने रोजगार सेवक से जबरन एक सादे कागज पर लिखवाया की संबंधित योजना का भुगतान बीडीओ द्वारा कराया गया है. अभिलेख नहीं मिलने के कारण उक्त योजना का कार्य रुका हुआ है.
4.65 लाख की योजना है : महुअरी पंचायत की योजना संख्या-1 वर्ष 2013-14 के तहत लक्ष्मण राम के घर से निर्मला देवी के घर होते हुए मेन रोड तक मोरम पथ बनवाना है, इसका प्राक्कलित राशि 4 लाख 65 हजार है. इसी अभिलेख को छीन लेने का आरोप है.
योजना में भारी गड़बड़ी : विधायक
विधायक ने आरोप से साफ इनकार किया है. कहा है कि अधिकारी षड़यंत्र कर रहे हैं. इस योजना में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है. योजना की जांच की मांग उन्होंने 21 जून को पलामू डीसी व डीडीसी से की थी. बात की थी. जांच के लिए आदेश मिल चुका है. मैं क्षेत्र में लूट-खसोट नहीं होंने दूंगा .