बीडीओ ने ली जानकारीचैनपुर(पलामू). चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित तालापारा की बुधनी देवी पिछले तीन दिन से गायब है. उसके चार छोटे बच्चे हैं. घर में उसकी बूढ़ी सास अकेली हैं. बुधनी का पति गोरख भुइयां पिछले दो वर्ष से एक हत्या के मामले में जेल में बंद है. बुधनी के गायब होने के बाद बच्चों की परवरिश का बोझ उसकी बूढ़ी सास के ऊपर आ गया था. वह खुद लाचार है. उसका कहना है कि हम खुद दूसरे के भरोसे जी रहे हैं, इन बच्चों का पालन-पोषण कैसे कर पायेंगे. घटना की जानकारी मिलने पर नेउरा की स्तोरा कुंवर तालापारा जाकर उन बच्चों को अपने साथ ले आयी. बच्चे ननिहाल में खुश है. स्तोरा कुंवर लकड़ी बेच कर जीवन यापन करती है. इधर बुधनी के गायब होने के मामले में ग्रामीणों ने गांव के ही कुंता देवी को आरोपी बनाया है. चैनपुर थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले की जानकारी मिलने पर चैनपुर बीडीओ मनोज कुमार तिवारी शुक्रवार को ताला पारा पहुंचे. बेसहारा बच्चों की खोजबीन की, पता चला कि वे सभी बच्चे अपने ननिहाल नेउरा में है. बीडीओ श्री तिवारी नेउरा जाकर बच्चों से मिले और घटना की जानकारी ली. बीडीओ ने अपने स्तर से 1500 रुपये का आर्थिक मदद किया और 50 किलो अनाज दिलवाने का आश्वासन दिया.
BREAKING NEWS
मां ने छोड़ा, बेसहारा हुए चार बच्चे
बीडीओ ने ली जानकारीचैनपुर(पलामू). चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित तालापारा की बुधनी देवी पिछले तीन दिन से गायब है. उसके चार छोटे बच्चे हैं. घर में उसकी बूढ़ी सास अकेली हैं. बुधनी का पति गोरख भुइयां पिछले दो वर्ष से एक हत्या के मामले में जेल में बंद है. बुधनी के गायब होने के बाद बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement