मेदिनीनगर : भाकपा माओवादी के बिहार-झारखंड उतरी, छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमेटी के गोपाल ने प्रेस बयान जारी कर बकोरिया (सतबरवा) मुठभेड़ में मारे गये आरके उर्फ ब्रजेश उर्फ डॉक्टर जी उर्फ अनुराग और उदय यादव को संगठन का गद्दार करार दिया है.
जारी बयान में कहा गया है कि अनुराग जेजेएमपी में शामिल होनेवाला था. पारा टीचर उदय यादव ने उसे फंसाया था. घटना के वक्त अनुराग के पास 20 लाख रुपये नकद भी थे. जिसे जेजेएमपी के उग्रवादी ले गये.
आरोप लगाया है कि पुलिस और जेजेएमपी के लोगों ने मिल कर पहले सभी को यातना दी, फिर हत्या कर दी. दो हथियार भी गायब कर दिये गये. बयान में कहा है कि आरके उर्फ अनुराग जी जेजेएमपी के बुलावे पर भलवाही गांव गया था. आरके शुरू में ईमानदारी और लगन के साथ काम किया और जोनल कमांडर स्तर तक पहुंचा. 2011 में संगठन ने उसे निलंबित कर मध्यजोन से कोयल शंख जोन में ट्रांसफर किया था.