सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी की अधिकृत संस्था राग इंफोटेक ने की घोषणाफोटो-3 डालपीएच-1कैप्सन-जानकारी देते निदेशकप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. जेलहाता में स्थित सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी की अधिकृत संस्था राग इंफोटेक ने आर्थिक रूप से कमजोर,मेधावी विद्यार्थियों के फीस में 30 प्रतिशत तक की छूट देने का निर्णय लिया है. संस्था के निदेशक आलोक माथूर ने प्रेस काफ्रेंस में बताया कि बैचलर डिग्री कोर्स,बीसीए व बीबीए के नामांकन में 30 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. बीसीए व बीबीए के सत्र 2015-16 में नामांकित विद्यार्थियों को कोर्स पूरा होे जाने के बाद दिल्ली में इंटर्नशिप ट्रेनिंग एवं ट्रेनिंग के बाद प्लेसमेंट की सुविधा भी दी जायेगी. नामांकन तीन जून से शुरू हो रहा है, जो कि 20 जून तक चलेगा. बीसीए व बीबीए में कुल 50 सीट है. श्री माथूर ने बताया कि एमबीए व एमसीए में भी नामांकन जारी है. उन्होंने बताया कि राग इंफोटेक द्वारा 1995 से पलामू के विद्यार्थियों को मणिपाल यूनिवर्सिटी के तहत उक्त सुविधा प्रदान कर रही है. अभी तक सैकड़ों छात्र इसका लाभ उठा चुके हैं. पलामू में बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार हो, इस दिशा में राग इंफोटेक द्वारा प्रयास किया जा रहा है. प्रेस कांफ्रेंस में संस्थान के काउंसलर पंकज कुमार, रोहित, विनय,अभिषेक सहित कई लोग मौजूद थ्२ो.
BREAKING NEWS
….नामांकन में 30 प्रतिशत तक की छूट
सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी की अधिकृत संस्था राग इंफोटेक ने की घोषणाफोटो-3 डालपीएच-1कैप्सन-जानकारी देते निदेशकप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. जेलहाता में स्थित सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी की अधिकृत संस्था राग इंफोटेक ने आर्थिक रूप से कमजोर,मेधावी विद्यार्थियों के फीस में 30 प्रतिशत तक की छूट देने का निर्णय लिया है. संस्था के निदेशक आलोक माथूर ने प्रेस काफ्रेंस में बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement